दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज के स्टूडेंट को मिला 35 लाख का पैकेज, इतनी कंपनियों ने दिए ऑफर लेटर
Delhi University: डीयू का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की एक खास पहचान है. यहां के एक छात्र को 35 लाख रुपये का पैकेज मिला है.
देश के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में IIT और IIM की गिनती सबसे ऊपर होती है. जहां के छात्रों को लाखों रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कई कॉलेज भी इस रेस में शामिल होते दिख रहे हैं. हाल ही में डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने यह साबित कर दिया है कि सिर्फ आईआईटी और आईआईएम ही नहीं, बल्कि DU के छात्र भी बेहतरीन करियर अवसरों के लिए पहचान बना सकते हैं. इस साल एक छात्र को 35 लाख रुपये का शानदार ऑफर मिला है. यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस वर्ष कॉलेज के प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टरों की 135 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं. इन कंपनियों में कंसल्टिंग, फाइनेंस, स्टार्टअप्स, टैक्स, FMCG, बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल रहे. कॉलेज के अधिकारियों के अनुसार इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में 29 फीसदी की वृद्धि देखी गई.
ये भी पढ़ें-
शानदार रहे आंकड़े
प्लेसमेंट के आंकड़े भी बेहद उत्साहजनक रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार टॉप 10 परसेंटाइल का औसत सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) सालाना 19.62 लाख रुपये था, जबकि टॉप 20 परसेंटाइल का औसत सीटीसी 17.01 लाख रुपये रहा. इस साल SRCC में इंटर्नशिप के लिए भी शानदार रिजल्ट देखने को मिले.
स्टाइपेंड में इजाफा
सबसे अच्छे स्तर के स्टाइपेंड में 67 फीसदी का इजाफा हुआ. जिससे यह 3.67 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच गया. औसत स्टाइपेंड में 122 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 40 हजार रुपये प्रति माह रहा. 115 से अधिक इंटर्नशिप ऑफर भी छात्रों को दिए गए, जो यह साबित करता है कि SRCC में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की क्षमता एक नई ऊंचाई पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI