B.Tech करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी, डीयू ने शुरू किए 3 नए कोर्स
बी.टेक करने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली बार 3 बी.टेक कोर्स शुरू किए हैं. जिनके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
DU B.Tech Registration: यदि आप की इच्छा भी बीटेक करने की है तो आपके लिए बेहद ही बढ़िया खबर है. दिल्ली विश्वविद्यालय इस वर्ष बीटेक के तीन नए प्रोग्राम शुरू कर रहा है. जिसके लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली बार शुरू किए बीटेक कोर्स शुरू कर रहा है. इंजीनियरिंग के लिए बनाया गया आधिकारिक पोर्टल 05 जुलाई, 2023 से शुरू हो गया है जहां रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवार को engineered.uod.ac.in पर जाना होगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय में आने वाले एकेडमिक सेशन से नया कोर्स यानि बीटेक कोर्स शुरू होने जा रहे हैं. वर्ष 2021 से ही दिल्ली विश्वविद्यालय में बीटेक कोर्स शुरू करने की चर्चा हो रही थी. हर बी.टेक कोर्स में केवल 120 सीटें हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बी.टेक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा कर दी है. बी.टेक में एडमिशन दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से 2023 की All India Common Rank List (CRL) (अखिल भारतीय सामान्य रैंक सूची) से निर्धारित और केंद्रित होंगे.
ये हैं कोर्स
- बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
- बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
इस दिन खत्म होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
दिल्ली विश्वविद्यालय में बीटेक कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना JEE (मेन)-2023, एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी देनी होंगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 को रात 11:59 बजे बंद हो जाएगी.
काउंसलिंग शुल्क भी देना होगा
बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को पंजीकरण व काउंसलिंग शुल्क भी देना होगा. अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1500 रुपये तय किया गया है. एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI