Delhi University Semester Exam 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लंबे समय से चली आ रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. यह तय हो गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ओपेन बुक टेस्ट के फॉर्म में होंगी. इसके पहले जब यह निर्णय आना था तो इस पर काफी बहस चल रही थी. शिक्षकों के एक समूह ने ओपेन बुक टेस्ट का विरोध किया था.


उनका कहना था कि इस तरीके से परीक्षा आयोजित करने से बेहतर है कि परीक्षा आयोजित ही न की जाये. लेकिन अंततः यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों ने इसी माध्यम से परीक्षा कराने का फैसला लिया है. यह तरीका रेग्यूलर, एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी स्टूडेंट्स सभी के लिये होने वाली पीरक्षाओं पर लागू होगा. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेमेस्टर एग्जाम 01 जुलाई 2020 से आरंभ होंगे.


जिन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है उन्हें यह बता दें कि ओपेन बुक टेस्ट फॉरमेट में स्टूडेंट्स को आंसर देते समय नोट्स, बुक्स और स्टडी मैटीरियल इस्तेमाल करने की छूट होती है. स्टूडेंट्स पेपर देते समय नोट्स कंसल्ट कर सकते हैं.


नोटिस की अन्य जानकारियां –


डीयू ने एग्जाम्स के विषय में एक फॉर्मल नोटिस जारी किया है जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इस नोटिस के अनुसार फाइनल इयर/सेमेस्टर/टर्म के स्टूडेंट्स चाहे वो एसओएल (स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग), के हों या नॉन कॉलिगेट विमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) के, सभी की परीक्षाएं 01 जुलाई से आरंभ होंगी. नोटिस में आगे कहा गया है कि इस संबंध में विस्तृत जानकारियां, डेटशीट सहित जल्द ही डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेंगी. समय-समय पर इसे देखते रहें. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.du.ac.in.


इस टेक होम एग्जाम में सभी छात्र जो अपने अंतिम सेमेस्टर / वर्ष में हैं, उन्हें प्रश्न पत्र ऑनलाइन दे दिया जाएगा, जिसे उन्हें डाउनलोड करना होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे कर दी गई है. जहां वास्तविक परीक्षा दो घंटे की होगी वहीं छात्रों को प्रश्न पत्र डाउनलोड करने, लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन करने और परीक्षा पोर्टल पर फिर से लोड करने के लिए 1 घंटे का समय अलग से दिया जाएगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI