Delhi University के फाइनल ईयर एग्जाम्स होंगे इस तारीख से, यहां पढ़ें डिटेल्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट को बताया कि इस साल की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 17 अगस्त से आयोजित होंगी और परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट में ही कंडक्ट करायी जाएंगी.
Delhi University To Conduct UG Final Year Exams From This Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी को कुछ दिन पहले हाई कोर्ट ने यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं की अंतिम तारीख घोषित करने के निर्देश दिए थे. हाई कोर्ट ने कहा था कि यूनिवर्सिटी एफिडेविट फाइल करके इस बारे में कोर्ट को अंतिम जानकारी दे. इसके जवाब में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज यूजी और पीजी दोनों क्लासेस की फाइनल ईयर की परीक्षाओं की तारीख डिक्लेयर कर दी है. इस नये शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं 17 अगस्त 2020 से आरंभ होंगी. 17 अगस्त से आरंभ होकर एग्जाम चलेंगे 08 सितंबर 2020 तक. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ये परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 अगस्त के बीच आयोजित होनी थी लेकिन फिर कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए परीक्षाओं को टालना पड़ा.
अभी भी परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट में ही होंगी –
पिछली बार जब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपेन बुक एग्जाम्स का मॉक टेस्ट लिया था तो वह बुरी तरह फेल हुआ था. उस समय ऐसा लग रहा था कि शायद अब परीक्षाएं इस मोड में कंडक्ट न करायी जाएं पर ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नयी तारीखों के ऐलान के साथ यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षाएं ओपेन बुक फॉरमेट में ही आयोजित करायी जाएंगी. यही नहीं ओपेन स्कूल लर्निंग के एग्जाम भी इसी मोड में होंगे. हाई कोर्ट ने यूनिवर्सिटी से एग्जाम के मोड के बारे में भी साफ जानकारी देने के कहा था कि पेपर ऑनलाइन होंगे, ऑफलाइन या ब्लंडेड मोड में. जवाब में यूनिवर्सिटी ने ओपेन बुक फॉरमेट चुना है.
यूजी की डेटशीट रिलीज, पीजी की थोड़े दिनों में –
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट को जो एफिडेविट सौंपा है उसमें उन्होंने यूजी की डेटशीट तो दी है पर पीजी की नहीं. पीजी के लिए डीयू ने थोड़ा और समय मांगा है. यूनिवर्सिटी का कहना है कि पीजी और प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं की डेटशीट 20 जुलाई के पहले रिलीज़ करके डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से ओपेन बुक एग्जाम्स देने में समर्थ नहीं है, उनके लिए फिर से दूसरे तरीकों से परीक्षा आयोजित होगी. यह सुविधा केवल इस साल के लिए है जोकि कोविड की वजह से दी जा रही है.
ओपेन बुक एग्जाम के लिए होंगे मॉक टेस्ट -
ओपेन बुक एग्जाम के मॉक टेस्ट 31 जुलाई से आरंभ हो जाएंगे जो 04 अगस्त तक चलेंगे ताकि स्टूडेंट्स इस तरीके को भली प्रकार समझ जाएं. एक दिन में मॉक टेस्ट के तीन सेशन होंगे. यही नहीं मॉक टेस्ट शुरू होने के कम से कम एक हफ्ते पहले स्टूडेंट्स को सूचना दे दी जाएगी. यानी 24 जुलाई के पहले सूचना प्रेषित कर दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट देख सकते हैं.
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली अगले सेमेस्टर से लांच करेगी पांच नए कोर्स Symbiosis International University ने रिलीज किए SITEEE 2020 के एडमिट कार्डEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI