DU के इन स्टूडेंट्स को मिलेगा परीक्षा पास करने का एक और मौका, फाइनल एग्जाम के लिए दिए जाएंगे ग्रेस मार्क्स
DU Grace Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को परीक्षा पास करने का एक और मौका देगी. इसके लिए इन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाएंगे. इस सुविधा के लिए दूसरी कंडीशन क्या हैं, जानते हैं.
DU To Give Grace Marks: दिल्ली यूनिवर्सिटी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स के लिए सौगात लेकर आयी है. ऐसे कैंडिडेट्स जो फाइनल ईयर में मिलने वाले सभी मौकों के बाद भी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर एग्जाम क्लियर करने का मौका मिलेगा. डीयू ने तय किया है कि ऐसे कैंडिडेट्स को 10 अंक ग्रेस मार्क्स के रूप में दिए जाएंगे. इससे वे फाइनली ग्रेजुएशन की अपनी डिग्री पा सकते हैं और परीक्षा में फेल नहीं होंगे.
क्या कहना है यूनिवर्सिटी का
इस बारे में डीयू का कहना है कि ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी खास विषय में फेल हैं और उसे पास करने के लिए मिलने वाली सारी सुविधाओं का फायदा उठा चुके हैं लेकिन फिर भी एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए. ऐसे स्टूडेंट्स को उस एक विषय के लिए दस अंक दिए जाएंगे ताकि उनकी डिग्री बीच में न रुके.
किन्हें मिलेगी सुविधा
इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कैंडिडेट्स जिन्हें साल 2021-22 और साल 2022-23 में ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनी थी. जिनकी डिग्री कोविड – 19 आउटब्रेक के कारण पूरी नहीं हो पायी. साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सेनेटरी एग्जाम में भाग लिया था, इन सभी को ये सुविधा मिलेगी.
किस क्लास के स्टूडेंट्स ले सकते हैं सुविधा का फायदा
इस सुविधा का फायदा केवल अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स ही नहीं ले सकते बल्कि पीजी और एमफिल के स्टूडेंट्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये सुविधा उन स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचाएगी जो हेल्थ कंडीशन, कोविड या किसी और वजह से जैसे ऑनलाइन लर्निंग वगैरह की वजह से एग्जाम पास नहीं कर पाए. इसके साथ ही ऐसे कैंडिडेट्स जो केवल एक पेपर पास न कर पाने की वजह से अपनी डिग्री को पूरा नहीं कर पाए हैं, वे सभी इसका फायदा उठा सकते हैं.
हर केस पर होगा विचार
कैंडिडेट्स को आवेदन करने के साथ ही ये भी समझाना होगा कि वह डिग्री क्यों नहीं पूरी कर पाए. इस सुविधा का लाभ देने के लिए जो कमेटी बनेगी वो हर आवेदन पर यानी हर केस पर विचार करेगी. सही लगने के बाद ही ये ग्रेस मार्क्स की सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: DU की यूजी परीक्षाएं स्थगित होने का नोटिस फर्जी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI