(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Job Mela: दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन तारीखों पर लगेगा जॉब मेला, नौकरी पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
DU Job Fair 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आने वाली 17 और 18 नवंबर 2022 को जॉब मेला लगने वाला है. इस मेले में भाग लेने के लि छात्रों को सेंट्रल प्लेसमेंट सेल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
DU Job Mela 2022 Dates: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों को नौकरी पाने का बढ़िया मौका मिलने वाला है. डीयू में जॉब मेला लगने वाला है. वे कैंडिडेट्स जो इस जॉब मेले में भाग लेना चाहते हों, उन्हें सेंट्रल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पंजीकरण कराने के बाद वे दिल्ली विश्वविद्यालय में साल भर लगने वाले जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं. डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर के तत्वाधान में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ये जॉब मेला आयोजित करेगा.
इन तारीखों पर लगेगा जॉब फेयर
दिल्ली यूनिवर्सिटी में जॉब फेयर 17 और 18 नवंबर 2022 के दिन आयोजित किया जाएगा. फेयर आयोजित करेगा सेंट्रल प्लेसमेंट सेल और इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ये जॉब मेला यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के लिए है.
ये छात्र करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस जॉब मेला में सेकंड ईयर और लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जहां सेकेंड और लास्ट ईयर के छात्र इस जॉब मेले में नौकरी पा सकते हैं, वहीं पहले साल के छात्र इंटर्नशिप और पार्ट टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस जॉब मेले में करीब 20 छोटी और बड़ी कंपनियां शामिल होंगी.
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
सीपीसी के ऑफिसर्स के मुताबिक जॉब मेले में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल प्लेसमेंट सेल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो और विलंब न करें. इसी रजिस्ट्रेशन के बेसिस पर साल भर होने वाले मेले में कैंडिडेट्स हिस्सा ले सकते हैं.
पिछली बार हुए थे इतने तक के जॉब ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बार जॉब मेले में स्टूडेंट्स को ढाई लाख से पांच लाख रुपए तक के जॉब ऑफर हुए थे. इस बार भी स्टूडेंट्स को ऐसे ही जॉब ऑफर होने की उम्मीद है. इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते आवेदन जरूर कर दें वरना वे इस जॉब फेयर का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
इंटर्नशिप की हुई शुरुआत
जॉब मेले के अलावा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिस की ओर से छात्रों के लिए विभिन्न विभागों, सेंटर और संस्थानों में शॉर्ट टर्म अवसर और अनुभव देने के लिए कुलपति इंटर्नशिप योजना की भी शुरुआत कर दी गई है. इस इंटर्नशिप के लिए अलग से आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स इनके लिए बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI