DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) 2022 राउंड टू एलोकेशन लिस्ट कल, 30 अक्टूबर को जारी करने वाला है.  डीयू यूजी एडमिशन 2022 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर सीएसएएस राउंड 2 आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने हाई 'कार्यक्रम और कॉलेज कॉम्बिनेशन' वरीयताओं में अपग्रेड करने का विकल्प चुना है, वे सीएसएएस 2022 राउंड टू आवंटन में अपना आवंटन रिजल्ट भी देख सकते हैं. 


जिन उम्मीदवारों को डीयू अंडरग्रेजुएट (UG) राउंड 2 आवंटन में सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, 2022 के बीच अपने आवंटन को वेरिफाई करना होगा. कॉलेज और संस्थान 2 नवंबर, 2022 तक ऑनलाइन आवेदनों को वेरिफाइ करेंगे. एडमिशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 3 नवंबर, 2022 है. 


डीयू सीएसएएस राउंड 1 आवंटन के खिलाफ 35,388 उम्मीदवारों ने सीटों को अपग्रेड करने का विकल्प चुना है. लगभग 15,398 उम्मीदवारों ने राउंड 1 आवंटन रिजल्ट  में अपनी सीटों को फ्रीज किया है. आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, CSAS 2022 काउंसलिंग के पहले दौर में DU द्वारा 80,000 से अधिक आवंटन (80,164) किए गए हैं, जिसमें से करीब 72,865 छात्रों ने कॉलेज और कोर्स स्वीकार किए हैं. CSAS राउंड 1 आवंटन के लिए कुल 59,100 छात्रों ने एडमिशन और फीस पेमेंट प्रोसेस पूरी कर ली है. 


डीयू एडमिशन 2022 सीएसएएस राउंड 2 शेड्यूल



  • डीयू यूजी सेकेंड मेरिट लिस्ट 2022 जारी - 30 अक्टूबर, 2022

  • उम्मीदवार आवंटित सीटों को स्वीकार करेंगे - 31 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2022 तक

  • कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदनों को वेरिफाई और एक्सेप्ट करना - 31 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2022

  • उम्मीदवारों द्वारा एडमिशन फीस के ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तारीख - 3 नवंबर, 2022


DU CSAS राउंड 1 में 55,000 से अधिक छात्रों ने एडमिशन ले लिया है. सभी टॉप कॉलेजों की सीटें लगभग भर चुकी हैं. सीएसएएस एडमिशन के पहले राउंड में विश्वविद्यालय ने 70,000 स्नातक सीटों के मुकाबले 80,164 सीटें निकाली हैं. बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रम केवल 12 कॉलेजों में उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें-


ITBP Jobs: आईटीबीपी कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI