DU UG Admission CSAS Phase 2 Registration 2023 Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए जरूरी सूचना है. डीयू आज यानी 24 जुलाई 2023 के दिन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज वन के लिए रजिस्ट्रेशन और फेज टू के लिए कॉलेज और कोर्सेस का ऑनलाइन प्रिफरेंस भरने का लिंक बंद कर देगी. आज आवेदन की लास्ट डेट है. अब तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें, कहीं ये मौका हाथ से निकल न जाए.
इस पोर्टल से भरें फॉर्म
डीयू यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए आपको सीएसएएस पोर्टल पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है – ugadmission.uod.ac.in. जो प्रिफरेंस कैंडिडेट फिल करेंगे यानी कॉलेज और कोर्स की जो च्वॉइस वे देंगे, वे 27 जुलाई तक ऑटोलॉक हो जाएंगी.
नोट करें जरूरी तारीखें
डीयू यूजी एडमिशन के फेज 1 और 2 से जुड़ी जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं. पहली लिस्ट 29 जुलाई 2023 के दिन जारी होगी. कैंडिडेट्स 30 जुलाई तक अपना प्रिफरेंस बदल सकेंगे. इसी के साथ पहली सीएसएएस एलोकेशन लिस्ट 1 अगस्त 2023 के दिन जारी की जाएगी. जो सीटें उन्हें दी जाएंगी वे कैंडिडेट्स को 4 अगस्त तक स्वीकार करनी होंगी.
प्रिफरेंस लिस्ट ऐसे भर सकते हैं
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी ugadmission.uod.ac.in पर.
- यहां पर CUET UG 2023 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- अब प्रिफरेंस सेलेक्शन पर जाएं और और अपनी च्वॉइस के मुताबिक प्रिफरेंस का चुनाव करें.
- ऐसा करने पर जो पॉसिबल प्रोग्राम और उनके कोर्स का कांबिनेशन उपलब्ध होगा वह आपको दिख जाएगा. यहां पर एडवांस फिल्टर का इस्तेमाल करें.
- अब अपनी च्वॉइस के मुताबिक सेलेक्शन करें और सेव कर दें.
- इस संबंध में कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- विस्तार में जानकारी पाने के लिए डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: BNP में तमाम पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI