DU UG Admission 2024: डीयू यूजी एडमिशन के लिए आज जारी होगी पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
DU UG Admission 2024 First List: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी होगी. रिलीज होने के बाद इसे कहां से और कैसे चेक कर सकते हैं, जानिए.
Delhi University CSAS 2024 First Allocation List Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट सूची आज रिलीज की जाएगी. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीयू के अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वे जान सकेंगे कि उन्हें मेरिट सूची में कौन सा स्थान मिला है, कौन सा कॉलेज और कोर्स मिला है. अगर वे इसे स्वीकार करते हैं तो प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं वर्ना अगली सूची की प्रतीक्षा कर सकते हैं.
नोट कर लीजिए काम की वेबसाइट
डीयू यूजी एडमिशन 2024 के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट देखने के लिए आप डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस काम के लिए इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाया जा सकता है – du.ac.in या admission.uod.ac.in.
रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक
- डीयू यूजी एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी admission.uod.ac.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा – DU UG CSAS 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कैंडिडेट्स को सीट एलोकेशन की लिस्ट दिखायी दे जाएगी.
- यहां से इसे चेक कर लें और चाहें तो इसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आएगी.
इन तारीखों का रखें ध्यान
आज जब सीट एलोकेशन लिस्ट रिलीज हो जाएगी उसके बाद कैंडिडेट्स के पास 16 से 18 अगस्त तक का समय होगा सीट स्वीकार करने के लिए. आप 18 अगस्त तक तय कर लें कि दिया गया कॉलेज और सीट स्वीकार करनी है या नहीं. अगले चरण में कॉलेजों को ऑनलाइन आवेदनों को अप्रूव और वैरीफाई करना होगा. इसके लिए 16 से 20 अगस्त तक का समय तय हुआ है. कॉलेज स्वीकार करके फीस भरने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2024 है.
किस आधार पर मिलेगी सीट
कैंडिडेट्स ने कॉलेज और कोर्सेज की जो प्रिफरेंस लिस्ट भरी होगी उसमें से उनके द्वारा चुने गई पहली प्रायॉरिटी ही एलॉट करने की कोशिश की जाएगी. हालांकि ये कई चीजों पर निर्भर करता है. जिस कॉलेज और प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया गया है उसमें कितनी सीटें हैं और उसके लिए कुल आवेदन कितने आए हैं.
किसी खास प्रोग्राम में अगर कैटेगरी के हिसाब से सीटों का वितरण है तो वो भी देखना होगा. इसके साथ ही एलोकेशन के रूल क्या हैं, पॉलिसी क्या है इन सभी को ध्यान में रखने के बाद ही किसी कैंडिडेट को सीट एलॉट होती है.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने दसवीं पास के लिए निकाली 4096 पदों पर भर्ती, इस तारीख के पहले करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI