Delhi University UG Admission 2024 Process Underway: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. बीए, बी.कॉम, बीबीए से लेकर बीएमएस, बीटेक और एलएलबी तक बहुत से कोर्सेज में प्रवेश की क्या प्रक्रिया रहेगी, पात्रता क्या है और कब तक अप्लाई कर सकते हैं, जानते हैं ऐसे ही दूसरे जरूरी डिटेल. यहां दी जानकारियां आपको एडमिशन की प्रक्रिया में मदद करेंगी.


यहां से करना है अप्लाई


डीयू के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहले और दूसरे फेज के तहत रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. दोनों ही फेज के लिए पंजीकरण एक ही तारीख 7 अगस्त को बंद होंगे. इस दिन शाम 5 बजे के पहले तक पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है.


कैंडिडेट्स ये जान लें कि आवेदन केवल कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यानी सीएसएएस यूजी (CSAS UG) के माध्यम से किया जा सकता है. डीयू सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से ही कैंडिडेट्स का फाइनल सेलेक्शन होगा. वेबसाइट का पता ये है - ugadmission.uod.ac.in.


कौन कर सकता है आवेदन


डीयू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ये पात्रताएं चेक कर लें. इन्हें पूरा करते हों, तो ही आवेदन करें.



  • जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. 12वीं में अंकों का नियम यूनिवर्सिटी और कोर्स के मुताबिक अलग हो सकता है, जिसकी जानकारी आपको उस संस्थान की वेबसाइट पर जाकर ही पता करनी होगी.

  • मोटे तौर पर 12वीं में 45 से 60 परसेंट तक मार्क्स लाने वाले कैंडिडेट्स डीयू के यूजी कोर्सेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • जिस विषय के यूजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, जरूरी है कि वो विषय आपने 12वीं में पढ़ा हो.

  • अगर आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह सीयूईटी यूजी के ऑप्शंस में न दिया हो तो उससे संबंधित या मिलते-जुलते लैंग्वेज/डोमेन स्पेसफिक सब्जेक्ट की परीक्षा दें.

  • किसी कोर्स में एडमिशन पाने के लिए कैंडिडेट के सीयूईटी यूजी के मार्क्स तो देखे ही जाएंगे, साथ ही संबंधित लैंग्वेज या संबंधित डोमेने स्पेसफिक सब्जेक्ट के मार्क्स भी चेक किए जाएंगे.

  • गैप ईयर कोई समस्या नहीं है. इसके बाद भी आप आवेदन के लिए पात्र हैं.


सेकेंड फेज का शेड्यूल



  • 7 अगस्त को दोनों चरण की प्रिफरेंस फिलिंग बंद हो जाएगी.

  • 9 अगस्त को इन्हीं च्वॉइसेस की ऑटो लॉकिंग हो जाएगी.

  • 11 अगस्त को रैंक घोषित होगी.

  • 11 से 12 अगस्त तक प्रिफरेंस चेंज करने की विंडो खुली रहेगी.

  • 16 अगस्त को पहली सीट एलोकेशन लिस्ट आएगी.

  • 18 अगस्त तक दी गई सीट स्वीकार करने का विकल्प है.

  • 21 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा की जा सकती है.

  • 22 अगस्त को सेकेंड राउंड के एलोकेशन की लिस्ट आएगी.

  • 25 अगस्त तक इसे स्वीकार कर सकते हैं.

  • 29 अगस्त तक वैरीफिकेशन होगा.

  • 30 अगस्त कर ऑनलाइन फीस जमा करनी होगी. 


यह भी पढ़ें: IBPS SO के 896 पदों के लिए चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम के डिटेल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI