DU UG Admission 2024 Total Registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. पहले और दूसरे फेज के तहत पंजीकरण कराने की लास्ट डेट अभी नहीं आयी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक तीन लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. डीयू के यूजी कोर्सेज में 71 हजार सीटें हैं और सीटों की संख्या से कहीं अधिक आवेदन आ चुके हैं. ऐसी उम्मीद है कि पहले और दूसरे चरण के अंतर्गत सीएसएएस पोर्टल पर कैंडिडेट्स कल तक यानी 7 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और अभी कुल आवेदनों की संख्या और बढ़ सकती है.


इतने कैंडिडेट्स ने पूरी की प्रक्रिया


मीडिया रिपोट्स की मानें तो अभी तक डीयू यूजी की 71 हजार सीटों के लिए 3 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. इनमें से 2 लाख 36 हजार के करीब ने अपनी प्रोफाइल कंप्लीट कर ली है और 93 हजार के आसपास ने अपने कॉलेज और कोर्स का प्रिफरेंस भी भर दिया है. इस प्रकार उनका फेज II पूरा हो चुका है.


कल है लास्ट डेट


पहले फेज के साथ ही यूनिवर्सिटी दूसरे फेज के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुकी है. इन दोनों के ही लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 7 अगस्त 2024 है. अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के माध्यम से आवेदन चल रहे हैं. सीयूईटी नतीजे जारी होने के बाद से ही ये प्रक्रिया शुरू हो गई थी.


एकेडमिक कैलेंडर भी जारी


डीयू में जहां एक तरफ रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नये सेशन यानी एकेडमिक ईयर 2024-25 का कैलेंडर भी जारी कर दिया है. इसके मुताबिक पहले साल की क्लासेज 29 अगस्त से शुरू होंगी. कैलेंडर में दी जानकारी के मुताबिक डीयू 29 अगस्त से नया सेशन शुरू करेगा और पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 जनवरी से होंगी. इसके बाद विंटर ब्रेक दे दिया जाएगा.


कब होंगी गर्मी की छुट्टियां


पहले सेमेस्टर के विंटर ब्रेक के बाद 27 जनवरी से सेकेंड सेमेस्टर शुरू होगा. इसके बाद एक हफ्ते की मिड सेमेस्टर ब्रेक 9 से 16 मार्च 2024 के बीच मिलेगा. एंड टर्म के थ्योरी एग्जाम सेकेंड सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए 7 जून से आयोजित किए जाएंगे. इसी के साथ पहले साल के एग्जाम पूरे हो जाएंगे और गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी. ये 29 जून से 20 जुलाई के बीच होंगी.


तीसरे राउंड में होगा सीट एलोकेशन


सीयूईटी यूजी एग्जाम के स्कोर के माध्यम से कैंडिडेट्स को यूजी कोर्सेज में प्रवेश दिया जा रहा है. पहले और दूसरे चरण के बाद चीसरा चरण होगा. इसमें सीट एलोकेशन होगा. इसे एडमिशन राउंड भी कह सकते हैं. इसके बाद इसी महीने के अंत से क्लासेज शुरू हो जाएंगी. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI