Delhi University UG Admission 2024 Registration Last Date: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए अब तक सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अब करा लें. फेज वन और टू के तहत पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख आज है. आज शाम को लिंक बंद हो जाएगा. इसके लिए डायरेक्ट लिंक हमने नीचे साझा किया है. साथ ही आवेदन करने के स्टेप्स के बारे में भी विस्तार में चर्चा की है.


इतने बजे तक मौका


डीयू यूजी एडमिशन के फेज वन और टू के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को शाम 4.59 बजे तक कराया जा सकता है. इसके बाद लिंक बंद हो जाएगा. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – du.ac.in. यहां उन्हें आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा.


इस तारीख तक हो जाएगा ऑटोलॉक


इस बाबत डीयू ने नोटिस भी जारी किया है. उसमें कहा गया है कि वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक खुद को रजिस्टर नहीं करा पाए हैं, वे फेज वन और टू दोनों के लिए 7 अगस्त शाम 4.59 के पहले तक खुद को रजिस्टर करा लें. ये भी जान लें कि जो च्वॉइस ये कैंडिडेट करेंगे यानी जो प्रिफरेंस सेव करेंगे या सबमिट करेंगे वे 9 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक ऑटोलॉक हो जाएंगी.


इस दिन बदल सकेंगे प्रिफरेंस


अगले चरण में 11 अगस्त को रैंक घोषित कर दी जाएगी और इसी दिन प्रिफरेंस चेंज करने के लिए विंडो भी खुलेगी. कैंडिडेट्स अपने प्रिफरेंस दो दिन यानी 11 और 12 अगस्त 2024 को बदल सकते हैं.


ये रहा आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस



  • डीयू यूजी एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी du.ac.in पर.

  • यहां होमपेज पर आपको दिल्ली यूनिवर्सिटी का एडमिशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा.

  • इस नये पेज पर अफने डिटेल डालें और रजिस्टर करें. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए तो एकाउंट में लॉगिन करें.

  • अब अपने एकाउंट में जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस भी भर दें.

  • इसके बाद सभी डिटेल एक बार ठीक से चेक कर लें. अब इसे सबमिट कर दें और पेज डाउनलोड कर लें.

  • इसे संभालकर रख लें, ये आगे आपके काम आ सकती है.

  • इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


ये रहा डायरेक्ट लिंक.


यह भी पढ़ें: इंडियन रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली 3 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI