DU UG Admission Preference Window To Close Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी क्रम में कल सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इसी के साथ कल से ही प्रिफरेंस चेंज करने के लिए विंडो भी खोल दी गई है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो रैंक लिस्ट देखने के बाद अपने प्रिफरेंस या च्वॉइस में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं. प्रिफरेंस चेंज करने के लिए विंडो कल शाम को खुली थी और आज रात तक खुली रहेगी.
ये है काम की वेबसाइट
डीयू यूजी एडमिशन के लिए प्रिफरेंस चेंज करने का ऑप्शन कैंडिडेट्स को ऑनलाइन मिलता है. इसके लिए उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है - ugadmission.uod.ac.in. यहां से आप अपने प्रिफरेंस में बदलाव कर सकते हैं.
इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत
प्रिफरेंस में बदलाव करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर वगैरह की जरूरत पड़ेगी. इसे डालकर वे अपनी च्वॉइस में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आज रात 11.59 बजे तक का समय है. हालांकि कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे अंतिम समय तक का इंतजार न करें और पहले ही अपनी प्रिफरेंस में जो चेंज चाहते हैं, वो कर लें.
रैंक लिस्ट से पड़ेगा अंदाजा
डीयू ने सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद कैंडिडेट्स को एक मोटा अंदाजा मिल जाएगा कि जो कोर्स और कॉलेज उन्होंने चुने हैं, उसके तहत उन्हें क्या रैंक मिल रही है. इसके हिसाब से वे अपने प्रिफरेंस के ऑर्डर को बदल सकते हैं, ऑप्शन ऐड या डिलीट कर सकते हैं. इस तरह वे रैंक लिस्ट देखने के बाद अपनी प्रिफरेंस लिस्ट में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो
- डीयू यूजी एडमिशन के लिए सिम्युलेटेड रैंक लिस्ट देखने के बाद अगर अपने प्रिफरेंस में बदलाव करना चाहते हैं तो सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ugadmission.uod.ac.in पर.
- यहां पर अपना सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर सिम्युलेटेड रैंक नाम का कॉलम तलाशें और मिलने पर उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही रैंक लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
- यहां से इसे चेक कर लें और अगर प्रिफरेंस बदलना चाहते हैं तो वहां इसके लिए विंडो दी होगी, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आप अपने प्रिफरेंस में जो भी बदलाव करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं.
- इसे बदलें और फाइनल चेक करने के बाद सबमिट का बटन दबा दें.
- ये भी जान लें कि आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा इसलिए जो बदलाव करने हैं, आज ही कर लें.
यह भी पढ़ें: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें काम की जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI