DU UG Admission Vacant Seats: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU Admissions 2022) में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन की प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से चल रही है. कई राउंड का सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट भी आ चुका है. जहां कई छात्रों ने अपनी च्वॉइस के हिसाब से कॉलेज सेलेक्ट कर लिए हैं वहीं कुछ अभी भी अपग्रेडेशन के तहत किसी दूसरे कॉलेज में प्रवेश चाहते हैं. कुल मिलाकर एडमिशन ​प्रोसेस काफी आगे बढ़ गया है. हाल ही में तीसरे राउंट का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी हुआ है और पूरी प्रक्रिया को देखने के बाद पता चलता है कि साइंस में अभी भी कम स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है और तुलनात्मक रूप से सीटें खाली हैं.


यहां विशेष रूप से सीटें खाली हैं


यूं तो विज्ञान के कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खास तौर पर साउथ और ऑफ कैंपस में साइंस स्ट्रीम में खाली सीटों की संख्या ज्यादा है. कल तक यानी मंगलावर तक छात्रों के पास तीसरे आवंटन की सीटें स्वीकार करने का समय था और कई विज्ञान सीटें इस रिजल्ट के बाद भी खाली रह गईं.


क्या है वजह


इस बारे में बहुत से कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि सीटें खाली होने के पीछे वजह एडमिशन ​प्रोसेस में हुई देरी है. उनका कहना है कि साइंस के छात्रों के पास बहुत सारे ऑप्शन होते हैं, जैसे वे कॉमर्स भी चुन सकते हैं इसलिए इस विषय की सीटें खाली रह गई हैं. हालांकि उन्हें अभी भी उम्मीद है कि आने वाले समय में ये सीटें भर जाएंगी.


अब तक कितने प्रवेश


सीट अलॉटमेंट के दूसरे दौर के अंत में 61,500 से अधिक स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सटी में एडमिशन ले लिया है. तीसरे दौर में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में 16,231 सीट अलॉट की गईं. दो दिन पहले तक 9,504 छात्रों ने कॉलेज और अलॉट कोर्स स्वीकर कर लिया था.


इस कॉलेज का कुछ ऐसा है हाल


डीयू के दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में कॉमर्स और आर्ट्स विभाग में अधिकतर सीटें भर गई हैं. लेकिन साइंस की सीटें अभी भी दो अंकों में खाली हैं. यहां के प्रिंसिपल का कहना है कि कॉलेज में साइंस स्ट्रीम की 912 स्वीकृत सीट हैं, इनमें से 748 सीटें कुछ समय पहले तक भर गई थी. उन्होंने आगे कहा कि कॉमर्स और आर्ट्स की सीटें पहले ही भर चुकी हैं.


यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग पढ़ने वालों के लिए यहां निकली नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI