DU Exam Form: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई-जून 2020 की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए शुरु किया ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट मई-जून सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की.
Delhi University UG and PG Apply Online 2020: पूरे देश में लॉक डाउन के चलते जहां सभी स्कूल, कॉलेज तथा दूसरे संस्थान बंद चल रहे हैं वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके अंतर्गत दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्सों हेतु मई-जून -2020 में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए इसे ऑनलाइन मोड में कर दिया है.
यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट के सभी छात्र (जिन्होंने अपना ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है) चाहे वे संस्थागत हों अथवा व्यक्तिगत अपने सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के द्वारा अपने घर पर ही रहते हुए सबमिट कर सकते हैं.
ऐसे भरें दिल्ली विश्वविद्यालय परीक्षा फॉर्म 2020
दिल्ली यूनिवर्सिटी की परीक्षा ब्रांच ने अपने छात्रों हेतु मई-जून -2020 की सेमेस्टर परीक्षाओं हेतु परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक पोर्टल बनाया है. छात्र इस पोर्टल पर अपने परीक्षा फॉर्म इस प्रकार भर सकते हैं
- सर्वप्रथम छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DU May-June Exam Form 2020 पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के पश्चात् जो नया पेज अथवा विंडो खुलेगा उस पेज पर जाकर छात्र को अपना अनुक्रमांक, नाम व डेट ऑफ़ बर्थ सबमिट करना पड़ेगा.
- अनुक्रमांक, नाम व डेट ऑफ़ बर्थ सबमिट करने के पश्चात् पुनः एक नया पेज खुल जाएगा.
- छात्र इस नए पेज के परीक्षा वाले विकल्प पर जाकर मांगी गयी आवश्यक सूचनाओं को भर कर फॉर्म को सबमिट कर दें.
छात्र इस बात अवश्य ध्यान रखें कि आवेदन किये गए परीक्षा फॉर्म का पिंट आउट जरूर ले लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI