DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) आज, 19 अक्टूबर, 2022 को थोड़ी देर में दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू यूजी प्रथम मेरिट सूची 2022 (Delhi University First Cut Off List) घोषित करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने डीयू में यूजी कोर्स के लिए आवेदन किया है, वो डीयू यूजी मेरिट लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
DU की आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की जाएगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) परीक्षा के आधार पर छात्रों को विश्वविद्यालय में एडमिशन दे रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की पहली मेरिट लिस्ट में उम्मीदवार की रैंक और उन्हें दी गई सीट जैसी जानकारी शामिल होगी. ये लिस्ट उम्मीदवारों के द्वारा चुने गए कार्यक्रमों और कॉलेजों के आधार पर तैयार की गई है.
जानकारी के अनुसार उममीदवारों को लिस्ट जारी होने के बाद 19 अक्टूबर (सुबह 10:00 बजे) से 21 अक्टूबर (4:59 बजे) के बीच उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में आवंटित सीट को स्वीकार करना होगा. अगर छात्र इस अवधि के दौरान अलॉट किए गए कोर्स और कॉलेज में एडमिशन नहीं लेते हैं, तो उनका अलोटमेंट रद्द कर दिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को तय समय अवधि खत्म होने के पहले संबंधित कॉलेज और कोर्स में एडमिशन लेना होगा. इसके बाद, कॉलेज उम्मीदवार की पात्रता की जांच करेगा और आवश्यक दस्तावेजों को वेरिफाई करेगा.
डीयू मंगलवार से एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कोटा (ECA) के जरिए दाखिले के लिए परफॉर्मेंस ट्रायल भी शुरू करेगा. ईसीए के तहत सीट आवंटन के लिए, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (यूजी) - 2022 के संयुक्त स्कोर और परफॉर्मेंस टेस्ट और प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. एनसीसी और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को छोड़कर, 12 श्रेणियों के लिए 75 अंकों के ईसीए स्कोर के लिए, शारीरिक परीक्षण के आधार पर 60 अंक और प्रस्तुत प्रमाण पत्र के आधार पर 15 अंक दिए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
डीयू फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या entry.uod.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर 'Download DU UG First Merit List 2022' लिंक पर क्लिक करें
- लॉग-इन क्रेडेंशियल भरें और सबमिट पर क्लिक करें
- आपकी डीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 स्क्रीन परदिखेगी
- इसे डाउनलोड करें
- इसका एक प्रिंटआउट लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI