DU की यूजी परीक्षाएं स्थगित होने का नोटिस फर्जी, तय शेड्यूल पर ही होंगे एग्जाम
DU UG Exams 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय की यूजी परीक्षाओं को लेकर एक फर्जी नोटिस तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. इसमें परीक्षा पोस्टपोन होने की बात कही गई है. ये नोटिस फर्जी है, इस पर ध्यान न दें.
Delhi University UG Exams 2023 Postpone Notice: दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट एग्जाम्स को लेकर सोशल मीडिया पर एक नोटिस सुर्खियों में है. इस ऑनलाइन नोटिस में कहा गया है कि डीयू ने 20 और 21 दिसंबर को होने वाली स्नातक की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. यह मामला सामने आने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ऑनलाइन सूचना को पूरी तरह से गलत करार दिया है. डीयू ने फर्जी नोटिस को लेकर छात्रों को आगाह किया है कि उस पर गौर न फरामाएं. डीयू की ओर से पहले से तय किसी भी एग्जाम को रद्द नहीं किया गया है. एग्जाम तय समय पर ही होंगे.
ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहा है फर्जी नोटिस
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों के लिए एक फर्जी अधिसूचना प्रसारित हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि स्नातक परीक्षा अप्रत्याशित कारणों की वजह से रद्द कर दी गई है. ये सूचना सरासर गलत है.
इस फर्जी नोटिस में कहा गया है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय को विद्यार्थियों और हितधारकों को सूचित करते हुए खेद है कि 20 और 21 दिसंबर 2023 की निर्धारित परीक्षा रद्द कर दी गई है. 22 दिसंबर 2023 से निर्धारित परीक्षाएं योजना के अनुसार होंगी. ये पूरी जानकारी गलत है. आज यानी 20 दिसंबर और कल यानी 21 दिसंबर को होने वाले एग्जाम पहले की ही तरह आयोजित होंगे.
तय समय पर ही होंगे एग्जाम
फर्जी नोटिस में 19 दिसंबर की तारीख लिखी है और इस पर कुलसचिव (रजिस्ट्रार) के फर्जी हस्ताक्षर हैं. डीयू के अधिकारी का कहना है कि स्नातक परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी. छात्रों को सोशल मीडिया पर जारी सूचना से भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. जो एग्जाम जिस तारीख और जिस समय पर होना है, उसी समय पर पहले की तरह ही आयोजित किया जाएगा. किसी प्रकार के झांसे में न आएं और समय से परीक्षा देने जाएं.
यह भी पढ़ें: जामिया के चार साल के यूजी कोर्स में कैसे काम करेगी एंट्री और एग्जिट पॉलिसी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI