Delhi University Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) फेज 3 शेड्यूल जारी कर दिया है. CSAS स्टेप्स 3 शेड्यूल के अनुसार, DU UG एडमिशन 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों के लिए DU एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाने का भी निर्णय लिया है. 


आवेदन करने की आखिरी तारीख अब 12 अक्टूबर 2022 शाम 4:59 बजे तक है. पहले अंतिम तिथि 10 अक्टूबर, 2022 थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहली मेरिट सूची से पहले, डीयू एक मॉक लिस्ट सूची जारी करेगा, जो इस सप्ताह du.ac.in और entry.uod.ac.in पर जारी होने वाली है. डीयू के मुताबिक सीएसएएस के तीसरे राउंड की अलोकेशन प्रोसेस 4 से 15 नवंबर तक और राउंड वन स्पॉट एलोकेशन राउंड 17 नवंबर को होगा.


सीएसएएस के तीसरे चरण के लिए डीयू शेड्यूल


पहली मेरिट 18 अक्टूबर को शाम पांच बजे जारी की जाएगी, जबकि छात्र 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश का दावा कर सकते हैं. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को समाप्त होगी और उम्मीदवारों को भुगतान करने के लिए 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा. तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्ट के तहत प्रवेश पाने वाले छात्र 26 नवंबर तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं और उसके बाद ही नया सत्र शुरू होगा.


विवि का नया सत्र दिसंबर में शुरू होगा


डीयू ने यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (सीएसएएस) के दूसरे चरण की शुरुआत 26 सितंबर से शुरू की थी. ये प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी जिसे अब बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है. CUET (UG) परीक्षा के आधार पर, जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण में अपनी आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है, और दूसरे चरण में, उन्हें अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन करना होगा.  यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने एक ऑनलाइन मंच सीएसएएस का गठन किया है. 


ये भी पढ़ें-


​​ISP Nashik Recruitment 2022: जूनियर टेक्नीशियन के पद पर करना चाहते हैं नौकरी तो जरूर करें अप्लाई, 67 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​IIT Recruitment 2022: ग्रेजुएट होने के साथ आता है कंप्यूटर चलाना तो IIT Kanpur की भर्ती के लिए करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI