DGR Recruitment 2020: डायरेक्ट्रेट ऑफ गवर्नेस रिफॉर्म्स, पंजाब ने मैनेजर के विभिन्न 322 पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक फिर से खोल दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे डीजीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सीनियर सिस्टम मैनेजर, सिस्टम मैनेजर आदि के पदों पर विभिन्न सरकारी विभागों में कैंडिडेट्स को नियुक्ति दी जाएगी. दोबारा आवेदन के लिए खोले गए इस एप्लीकेशन लिंक के माध्यम से अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2020 तय की गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – dgrpg.punjab.gov.in.


वैकेंसी डिटेल्स –


डीजीआर रिक्रूटमेंट के अंतर्गत निकली वैकेंसीज का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) – 2 पद


सिस्टम मैनेजर (SM) – 19 पद


असिस्टेंट मैनेजर (AM) – 57 पद


टेक्निकल असिस्टेंट (TA) – 244 पद


सैलरी –


सीनियर सिस्टम मैनेजर (SSM) – 1,25,000 रुपए


सिस्टम मैनेजर (SM) – 85,000 रुपए


असिस्टेंट मैनेजर (AM) – 55,000 रुपए


टेक्निकल असिस्टेंट (TA) – 35,000 रुपए


चयन प्रक्रिया –


डीजीआर रिक्रूटमेंट के अंतर्गत निकले मैनेजर के विभिन्न पदों पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. इन पदों से जुड़ी एक रोचक बात यह है कि इनके लिए पिछली बार जब आवेदन लिंक खोला गया था उस समय 322 पदों के लिए करीब तीन हजार के आसपास एप्लीकेशन सेलेक्ट किए गए थे. हालांकि इन आवेदनों में से उस समय आयोजित लिखित परीक्षा केवल तीन कैंडिडेट पास कर पाए थे. इस वजह से यह परीक्षा फिर से आयोजित होगी जिसके लिए लिंक खोला गया है.


कैसे करें आवेदन


डीजीआर मैनेजर पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें और फॉर्म की एक कॉपी निकालकर अपने पास रख लें जो भविष्य में काम आ सकती है.


इन पदों के लिए अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क है 1000 रुपए. पीएच श्रेणी के लिए शुल्क तय किया गया है 500 रुपए और एससी कैटेगरी के लिए शुल्क तय किया गया है 250 रुपए. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


IAS Success Story: इंजीनियर से IAS बनने में अर्पित को लगे चार साल पर नहीं हारी हिम्मत और इस स्ट्रेटजी से हुए सफल   


MHT CET Result 2020: PCM और PCB ग्रुप के लिए जल्द रिलीज होगा रिजल्ट, cetcell.mahacet.org पर ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI