(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल बना दुनिया का बेस्ट आईबी स्कूल, इस साल निकले इतने टॉपर
DAIS Mumbai: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल दुनिया का बेस्ट आईबी स्कूल बन गया है. यहां के कई बच्चों ने इंटरनेशनल बैकलौरीएट डिप्लोमा प्रोग्राम में टॉप किया है.
DAIS Mumbai Best IB School In World: मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से बहुत सी नामी-गिरामी हस्ती पढ़कर निकली हैं. फिल्म स्टार्स के बच्चे हों या बड़े बिजनेस घरानों के बच्चे, अगर वे मुंबई में रहते हैं तो स्कूलिंग के लिए यही जगह चुनी जाती है. इस स्कूल के नाम कई उपलब्धियां हैं जिनमें एक और जुड़ गई है. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई को दुनिया के बेस्ट स्कूल के खिताब से नवाजा गया है. यहां के 11 स्टूडेंट्स ने इंटरनेशनल बैकलौरीएट डिप्लोमा प्रोग्राम में टॉप किया है. इन सभी स्टूडेंट्स को परफेक्ट 45 स्कोर मिला है.
बहुत कम स्टूडेंट कर पाते हैं परफेक्ट स्कोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार हर साल एक परसेंट से भी कम स्टूडेंट्स आईबीडीपी में फुल मार्क्स स्कोर कर पाते हैं. इस डिप्लोमा प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कैंडिडेट 6 विषयों में (हर विषय में मैक्सिमम 7 प्वॉइंट लेकर) अधिकतम 45 का स्कोर पा सकते हैं. इसके अलावा तीन अतिरिक्त प्वॉइंट भी पाए जा सकते हैं. ये प्वॉइंट क्रिएटिविटी, एक्टिविटी, सर्विस (CAS), एक्सटेंडेंड ऐस्से और नॉलेज पेपर की थ्योरी से मिलते हैं. इसमें 16 से 19 साल के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं.
कितने मार्क्स स्कोर करने पर मिलता है डिप्लोमा
इंटरनेशनल बैकलौरीएट डिप्लोमा प्रोग्राम को पास करने के लिए अगर स्टूडेंट्स 24 या इससे ज्यादा प्वॉइंट स्कोर कर लेते हैं तो उन्हें ये डिप्लोमा दिया जाता है. एवरेज देखें तो एक परसेंट से कम को ये स्कोर एनुअली मिल पाता है.
कैसे रहे इस बारे के नतीजे
डीएआईएस मुंबई से इस बार 106 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 10 परसेंट से ज्यादा टॉपर बने. इसे ग्लोबल लेवल पर देखें तो ये नतीजे और भी ज्यादा इम्प्रेसिव हो जाते हैं जहां टॉपर्स का एवरेज 0.5 परसेंट से भी कम है. इससे यहां होने वाली पढ़ाई और उसके स्टैंडर्ड्स के बारे में और पता चलता है. डीएआईएस के बाद यूक के किंग्स कॉलेज स्कूल को दूसरा स्थान मिला है. यहां से सात टॉपर हैं. इसके बाद चीन का स्थान है जहां से 6 स्टूडेंट्स ने मैक्सिमम स्कोर किया है.
यह भी पढ़ें: पढ़िए IAS अनुपमा की सफलता की कहानी, कैसे क्रैक किया UPSC एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI