Delhi Higher Judicial Services Exam 2020 date: दिल्ली हायर ज्युडिशियल सर्विस परीक्षा {Delhi Higher Judicial Service Mains Examination-2019} की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा अब 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जायेगी. परीक्षा तिथि की घोषणा हाईकोर्ट दिल्ली ने की है. DHJS परीक्षा 2019 का पूरा शेड्यूल हाईकोर्ट दिल्ली की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. सभी कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं. वे आधिकारिक साईट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने डीएचजेएस-2019 की लिखित परीक्षा के तारीखों की घोषणा करते हुए उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि लिखित परीक्षा 12 और 13 दिसंबर को होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पहले यह परीक्षा 14 और 15 मार्च 2020 को होनी थी परन्तु कोरोना वायरस के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.
जारी परीक्षा कार्यक्राम के मुताबिक़ सामान्य ज्ञान और भाषा के अलावा विधि पहले पेपर की परीक्षा भी 12 दिसंबर 2020 को होगी. 13 दिसंबर को लॉ सेकेंड पेपर और लॉ थर्ड पेपर की परीक्षा होगी. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था. वे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नियमित रूप से दिल्ली हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करते रहें.
दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 2 फरवरी, 2020 को घोषित किया गया था. इसमें 280 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI