कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, DHSE केरल ने 12वीं और वोकेशनल कोर्सेस की प्रैक्टिकल परीक्षा को  स्थगित कर दिया है  है.  इस संबंध में  सोमवार को घोषणा की गई. गौरतलब है कि 12 वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं बुधवार 28 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाली थीं. जिन्हें अब स्थगित कर दिया गया है. वहीं ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रैक्टिकल परीक्षाओं की नई संशोधित तिथि बाद में जारी की जाएगी. बता दें कि केरल में 12वीं की दोनों स्ट्रीम  के लिए थ्योरी परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई.


DHSE केरल ने आधिकारिक नोटिस जारी कर घोषणा की


डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, DHSE केरल द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "केरल में उच्च माध्यमिक / व्यावसायिक उच्च माध्यमिक थ्योरी परीक्षाएं आज (26/04/2021) पूरी हो रही हैं. 28 से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होनी है लेकिन  वर्तमान परिदृश्य में, 28/04/2021 को शुरू होने वाली हायर सेकंडरी / वोकेशनल हायर सेकेंडरी प्रैक्टिकल परीक्षाओं को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है. अपडेटेड परीक्षा तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. ”


CBSE और कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित या कैंसिल की गई हैं


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे के कारण CBSE, ICSE और कई अन्य राज्य शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने या स्थगित करने का निर्णय लिया है. कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने के अंतिम निर्णय कुछ बोर्डों द्वारा किए गए हैं, जबकि अन्य अभी भी एक निर्णय पर विचार कर रहे हैं. जिन राज्यों में कक्षा 10 वीं की परीक्षाओं को रद्द किया गया है, वहां स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कारगिल डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नतीजे किए घोषित


SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई ने 5000 क्लर्क पदों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, आज से ही करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI