Fee Structure Of IIT, NIT and IIIT: जब-जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई की बात आती है तो कई संस्थानों का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. इनमें आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी भी आते हैं. अगर आपके मन में भी ये सवाल है कि इन तीनों में क्या अंतर है और यहां पढ़ने के लिए कितनी फीस चुकानी होती है तो इसका जवाब हम यहां दिए देते हैं. आज जानते हैं इन तीनों के बीच का अंतर और इनकी एवरेज फीस.


तीनों इंजीनियरिंग कॉलेज हैं


ये तीनों ही देश के इंजीनियरिंग कॉलेज हैं पर इनमें काफी अंतर है. जानते हैं इनका अलग-अलग डिटेल.


आईआईटी, (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) - ये देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज हैं जहां एडमिशन का सपना हर स्टूडेंट देखता है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करने पर एडमिशन मिलता है और कांपटीशन तगड़ा है. यहां से यूजी, पीजी कोर्स के अलावा डॉक्टोरल प्रोग्रामम्म में भी एडमिशन लिया जा सकता है. सेंट्रल गवर्नमेंट का ये संस्थान इंजीनियरिंग, साइंस और टेक्नोलॉजी में कोर्स कराता है.


एनआईटी, (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी) – ये भी इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से ही आता है पर इसकी रैंक आईआईटी से नीचे है. ये भी सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा सेटअप किए जाते हैं और टेक्निकल एजुकेशन और रिसर्च पर फोकस करते हैं. एडमिशन के लिए जेईई मेन्स देना होता है पर आईआईटी से कम कांपटीशन फेस करना पड़ता है.


आईआईआईटी, (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) – ये संस्थान इंफॉर्मेशन टेक्नेलॉजी, कंप्यूटर साइंस और संबंधित फील्ड में कोर्स कराता है. ये संस्थान सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और इंडस्ट्री पार्टनर के कोलेबरेशन में सेट किए जाते हैं. सेलेक्शन जेईई मेन की रैंक के आधार पर मिलता है लेकिन कम रैंक आने पर भी प्रवेश मिल सकता है. यहां से भी यूजी, पीजी, डॉक्टोरल प्रोग्राम किए जा सकते हैं.


मोटे तौर पर कहें तो तीनों ही प्रतिष्ठित संस्थान हैं, इंजीनियरिंग के हैं पर रैंक के हिसाब से सबसे ऊपर आईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी आते हैं.


फीस स्ट्रक्चर क्या है


इन तीनों ही संस्थान का फीस स्ट्रक्चर कोर्स के मुताबिक अलग-अलग है. हम यहां एक एवरेज फीस बता रहे हैं जिसमें कुछ अंतर संभव है. सटीक जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की वेबसाइट विजिट कर लें.


आईआईटी – बीटेक की फीस साल के 2.2 से 3.2 लाख के बीच हो सकती है. दूसरे एक्सपेंस जैसे हॉस्टल मेस आदि का खर्च डेढ़ से दो लाख के बीच बैठता है. इस प्रकार चार साल के बीटेक की कुल कॉस्ट 10 से 14 लाख के बीच हो सकती है.


एनआईटी – कैम्पस के मुताबिक बीटेक की सालाना फीस 1.4 से 2.4 लाख तक हो सकती है. हॉस्टल और मेस का साल का 1.2 से 2.2 लाख के बीच देना पड़ सकता है औक इस तरह चार साल के बीटेक की एवरेज कॉस्ट 8 से 10 लाख के बीच हो सकती है. ये आईआईटी से सस्ता पड़ता है.


आईआईआईटी – कहां एडमिशन लिया है यानी किस कैम्पस में, उसके हिसाब से सालाना फीस 1.5 से 3 लाख के बीच हो सकती है. मेस और हॉस्टल का साल का 1.2 से 2.5 लाख तक देना पड़ सकता है. इस प्रकार इस्टीमेटेड कॉस्ट चार लास के बीटे की 8 से 14 लाख के बीच हो सकती है.


यह भी पढ़ें: SSC GD कॉन्स्टेबल नोटिफिकेशन इस दिन होगा जारी, बदल गई तारीख 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI