मई के मौसम में सभी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सीबीएसई समेत कई राज्य के बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स के साथ उनके घर वालों को ये चिंता सताने लगती हैं कि 12वीं के बाद क्या किया जाए. अगर किसी के नंबर अच्छी कॉलेज में एडमिशन के हिसाब से नहीं होते हैं और आगे पढ़ाई के लिए बजट कम होता है तो स्टूडेंट्स का प्लान होता है कि कोई ऐसा कोर्स किया जाए, जिसे करने में ज्यादा खर्चा ना हो और कोर्स पूरा होने के बाद कमाई के भी अच्छे अवसर मिले.
अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही स्थिति है तो आज हम आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन-कौन से कोर्स बेस्ट हो सकते हैं, जिन्हें करने में ना आपका ज्यादा पैसा खर्च होगा ना ही इसमें ज्यादा वक्त लगेगा. इसके बाद आप कुछ वक्त बाद ही अच्छी कमाई की ओर बढ़ जाएंगे और रोजगार के काफी अवसर आपके सामने होंगे.
लैंग्वेज कोर्स- अगर आप कम समय में अच्छी कमाई के अवसर खोज रहे हैं तो कोई भी लैंग्वेज कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसे में आप जर्मन, फ्रैंच, स्पैनिश भाषा आदि सीखकर आसानी से कई जगह नौकरी पा सकते हैं. इसमें आपको एंबेसी से लेकर अलग-अलग जगह नौकरी करने का मौका मिल सकता है.
नर्सिंग या फीजियोथैरेपी कोर्स- अगर आप साइंस बैकग्राउंड से हैं तो ये भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आप फीजियोथैरेपी का कोर्स करते हैं तो आप ट्रेनिंग एक्सपर्ट, स्पोर्ट्स फिजियो आदि बनकर अच्छी नौकरी कर सकते है. इसके अलावा आपको कई अस्पताल में भी नौकरी मिल सकती है.
डेटा एनालिस्ट- आजकल डिजिटल मार्केंटिंग से लेकर अन्य प्रोफेशन में भी डेटा एनालिस्ट की काफी आवश्यकता हो सकती है. आप डेटा एनालिस्ट का कोर्स करके डेटा मैनेजमेंट की बारिकियां सीख सकते हैं और अच्छे से नौकरी पा सकते हैं. इसके अलावा इसमें फ्रीलांस काम करने के भी कोई ऑप्शन होते हैं, जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
फोटोग्राफी- फोटोग्राफी में अब कमाई करने के कई ऑप्शन खुल गए हैं. प्री-वेडिंग फोटोशूट से लेकर ब्रांडिंग फोटोग्राफी तक अब कई तरह से फोटोग्राफर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. ऐसे में आप भी एक कोर्स करके फोटोग्राफी सीख सकते हैं, जिसके बाद आपके पास रोजगार के कई अवसर खुल जाएंगे.
ग्राफिक डिजाइनिंग- आपने देखा होगा कि इंटरनेट पर बिजनेस से लेकर विज्ञापन तक हर जगह ग्राफिक का इस्तेमाल होता है. अगर आप ग्राफिक बनाना सीख लेते हैं तो आप घर बैठे भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- जूनियर इंजीनियर के 1500 से ज्यादा पद पर इस तारीख से करें अप्लाई, 100 रुपये में भर सकते हैं फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI