12वीं तक नहीं पता था क्या होता है IAS? ऐसे अफसर बने BPSC कैंडिडेट को थप्पड़ मारने वाले डॉ. चंद्रशेखर सिंह
BPSC परीक्षा में पेपर लीक के आरोप लगे जिसके बाद उम्मीदवारों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह एक उम्मीदवार को थप्पड़ मारने के लिए चर्चा में रहे.
प्रतियोगी परीक्षाओं के नजरिए से ये साल कुछ खास नहीं रहा. इस साल देश भर के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न एग्जाम के प्रश्न पत्र लीक होने जैसी घटनाएं सामने आईं. आज बिहार में बीपीएसी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा थीं. इस परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों ने पेपर लीक के आरोप लगाए और सड़कों पर उतर आए. हालांकि आयोग ने इस सब आरोपों को खारिज कर दिया है. लेकिन कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह वायरल हो गए.
दरअसल, आईएएस अफसर चंद्रशेखर सिंह बीपीएससी अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने को लेकर चर्चा में हैं. क्या आप जानते हैं पटना के डीएम और तेज तर्रार आईएएस अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कब यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया था और इसमें उन्हें कितने अटेम्प्ट लग गए थे. आइए आज हम आपको बताते हैं...
नहीं पता था क्या होता है आईएएस
डॉ. चंद्रशेखर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बिहार कैडर के 2010 बैच के अधिकारी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मूल रूप से यूपी के आजमगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले चंद्रशेखर सिंह ने इंजीनियर बनने के लिए तैयारी कर रहे थे. आईएएस चंद्रशेखर बताते हैं कि इंटरमीडिएट तक उन्हें पता नहीं था कि आईएएस होता क्या है. उनका ध्यान इस बात पर था कि साइंस पढ़ रहे हैं तो इंजीनियर बनना है. इंजीनियर बनने के लिए क्या -क्या परीक्षा देने की जरूरत होती है. इसी में वह लगे रहते थे.
इलाहाबाद में आया लाइफ में ट्विस्ट
आईएएस चंद्रशेखर बताते हैं कि वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद पहुंचे. जहां उन्हें अपने सीनियर साथियों से सिविल सर्विसेज के बारे में पता चला. इस दौरान उन्हें पता चला कि कैसे इस एग्जाम की तैयारी करनी है. उनका पहले टारगेट टीचर बनने का था. वह कहते हैं कि जिस पृष्ठभूमि से वे आते हैं लगता नहीं था कि कभी आईएएस बनेंगे. तब उन्हें लगता था कि कुछ स्पेशल होता होगा खास लोगों के लिए होगा.
ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी
ग्रेजुएशन की पढ़ाई कम्पलीट होने कद अन्य स्टूडेंट्स और साथियों को देख सिविल सर्विस में हाथ आजमाने का मन बनाया. ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी की. पहले प्रयास में प्रारंभिक परीक्षा क्रैक हो गई. फिर मेंस परीक्षा के लिए पूरे समर्पण से तैयारी की. मेंस एग्जाम तो क्लियर हो गया लेकिन इंटरव्यू में मात खा गए. दूसरे अटेम्प्ट में नतीजा कुछ बेहतर नहीं रहा. लेकिन तीसरे प्रयास में परीक्षा क्रैक कर आईआरएस बन गए. लेकिन कभी आईएएस का क्या होता है ये भी न जानने वाले चंद्रशेखर को अब आईएएस अफसर ही बनना था.
चौथे प्रयास में आईएएस
आईएएस बनने के लिए उन्होंने एक बार फिर से हाथ आजमाया. चौथे अटेम्प्ट में यूपीएससी एग्जाम को उन्होंने एक बार फिर क्रैक किया और इस बार आईएएस अफसर बने. वह उम्मीदवारों से कहते हैं कि अगर आप इस एग्जाम के लिए पूरे समर्पण से तैयारी करते हैं तो इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को मिला 54 लाख का पैकेज, इंटर्न्स की भी हुई चांदी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI