इंजीनियरिंग एक ऐसा फील्ड है जो सम्मानजनक होने के साथ ही अपार संभावनाओं से भी भरा हुआ है. इस क्षेत्र में जॉब की भरमार रहती है. 12वीं पास करने के बाद इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. इंजीनियरिंग भी कई फील्ड में की जा सकती है जैसे- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि. यहां हम आपको मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं. मैकेनिकल इंजीनियर का कोर्स कर सरकारी नौकरी के लिए तो अप्लाई किया ही जा सकता है वहीं प्राइवेट कंपनियों में भी मैकेनिकल इंजीनियर की काफी डिमांड रहती है. चलिए यहां जानते हैं मैकेनिकल इंजीनियर का कोर्स कहां से कर सकते हैं और इसमें करियर की क्या संभावनाएं हैं.


मैकेनिकल इंजीनियर का काम क्या होता है


रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल की जाने वाली लगभग सभी चीजों की डिजाइनिंग, से लेकर डेवलेपमेंट तक मैकेनिकल इंजीनियर्स ही करते हैं. जैसे माइक्रो- सेन्सर्स, कंप्यूटर्स, ऑटोमोबाइल्स, स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स, मेडिकल डिवाइसेज आदि. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान मशीन्स और टूल्स की डिजाइनिंग, प्रोडक्शन और ऑपरेशन के लिए हीट और मैकेनिकल पॉवर के प्रोडक्शन और इस्तेमाल से संबंधित जानकारी दी जाती है.  हालांकि, छात्रों के लिये जरुरी है कि उन्हें कोर कन्सेप्ट्स जैसे मैकेनिक्स, कीनेमेटीक्स, थर्मोडायनामिक्स, मेटीरियल साइंस, स्ट्रक्चरल एनालिसिस की अच्छी समझ हो. इस कोर्स में टेक्निकल एरिया पर काम किया जाता है जैसे जनरेटर्स से इलेक्ट्रिसिटी का डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रांसफार्मर्स, डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर्स, ऑटोमोबाइल्स, एयरक्राफ्ट और दूसरे हैवी व्हीकल्स का काम शामिल हैं.


मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए और क्या-क्या कोर्स हैं


डिप्लोमा कोर्सेज – आप 10वीं और 12वीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं इस कोर्स की ड्यूरेशन 3 साल होती है
UG कोर्सेज – आप  साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर सकते हैं. बीटेक 4 साल में होती है.
PG कोर्सेज – आपका बीटेक पूरा होने के बाद आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एमटेक कर सकते हैं. एमटेक 2 साल में होती है
PhD कोर्स – अगर आप डॉक्टोरल डिग्री करना चाहते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.


ये होते हैं इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम्स


इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए कई नेशनल, स्टेट और यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम्स आयोजित किए जाते हैं. इनमें प्रमुख एग्जाम ये हैं ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम – मेन (JEE Main), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, एडवांस्ड (JEE Advanced), वीआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम, महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट,उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग व बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट

इन टॉप कॉलेज और इंस्टिट्यूट्स से कर सकते हैं इंजीनियरिंग


एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको कॉलेज का सलेक्शन करना होता है. वैसे इंजीनियरिंग के लिए टॉप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजीज़ यानि IIT को माना जाता है. इसके अलावा आप किसी भी स्टेट या यूनिवर्सिटी लेवल के एग्जाम को क्लियर करके भी एडमिशन ले सकते हैं. ये हैं इंजीनियरिंग के लिए टॉप 10 इंस्टीट्यूट्स.


1 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास, मद्रास
2 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बॉम्बे, बॉम्बे
3 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर, खड़गपुर
4 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी दिल्ली, दिल्ली
5 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कानपुर, कानपुर
6 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की
7 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, गुवाहाटी
8 अन्ना यूनिवर्सिटी, चेन्नई
9 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
10 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, हैदराबाद

इंजीनियरिंग के बाद सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में मिल जाती है नौकरी
आजकल हम मशीन के युग में जी रहे हैं और जहां एक मशीन है, वहां एक मैकेनिकल इंजीनियर की जरूरत है. इसलिए मैकेनिकल इंजीनियर्स के लिए कभी भी जॉब ऑप्शन्स की कमी नहीं हो सकती है. मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है. आपकी सैलरी आपकी पढ़ाई और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है. इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद इन गवर्नमेंट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल जाती है.


ये हैं सरकारी कंपनियां -भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL),नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC),हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL),स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL),इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO),डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), कोल इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (ECIAL). इन प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियरिंग का कोर्स करने के बाद नौकरी मिल जाती है -टाटा मोटर्स,बजाज ऑटो, लेलैंड मोटर्स, फोर्ड मोटर कंपनी, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटर कंपनी.


ये भी पढ़ें


Mumbai Lift Collapsed: मुंबई में लिफ्ट गिरने से 5 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे आदित्य ठाकरे, ओवरलोडिंग की वजह से हादसे की जताई आशंका


परमवीर: करगिल में पकड़े जाने के बाद मिली भारी यातनाएं, लेकिन देश के खिलाफ एक शब्द तक न बोले कैप्टन सौरभ कालिया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI