बेरोजगारी का दौर इस वक्त भारत जैसे देश में चरम पर है. सरकारी नौकरियां तो युवाओं को मिल नहीं रही हैं, लेकिन प्राइवेट नौकरी के लिए भी देश के युवाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. आप अगर ग्रेजुएट हैं... उसके बाद भी प्राइवेट कंपनियां युवाओं को नौकरी पर रखने में आनाकानी कर रही हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि आजकल प्राइवेट कंपनियां उन्हीं युवाओं को नौकरी दे रही हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ किसी अन्य स्पेशल कोर्स में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा हो. आज हम आपको ऐसे ही 3 सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप ग्रेजुएशन के साथ कर सकते हैं. अगर आपने इन कोर्सेज को सही ढंग से पूरा कर लिया और अपने स्किल्स को निखार लिया तो आपको प्राइवेट सेक्टर में एक अच्छी नौकरी मिल सकती है.


ऑफिस मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स


आज के समय में अगर आप प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उस नौकरी में आपको अच्छा पैसा और अच्छी पोजीशन मिले तो उसके लिए आपका सिर्फ एंप्लॉई होना काफी नहीं है, इसके साथ-साथ आपको ऑफिस मैनेजमेंट भी आना चाहिए. अगर आप बीए, बीएससी या बीकॉम कर रहे हैं तो आपको इसके साथ ऑफिस मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स जरूर कर लेना चाहिए. यह कोर्स 6 महीने से 1 साल के बीच का होता है. भारत में कई ऑफलाइन और ऑनलाइन इंस्टिट्यूट हैं जो इसको कराते हैं. इसकी फीस भी बहुत ज्यादा नहीं होती. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपको ग्रेजुएशन के तुरंत बाद कोई अच्छी नौकरी मिल जाए तो आज ही किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स करने का फॉर्म भर दीजिए.


मल्टीपल लैंग्वेज में सर्टिफिकेट कोर्स


भारत में इस समय दुनियाभर के देश निवेश कर रहे हैं और अपने-अपने बिजनेस प्लांट लगा रहे हैं. यानी कोरिया, जापान, चीन, जर्मनी, बैंकाक, सिंगापुर जैसे देशों के बिजनेसमैन भारत में अब बिजनेस करना चाहते हैं. ऐसे में भारतीय कंपनियों के साथ-साथ इन विदेशी कंपनियों को भी ऐसे लोगों की तलाश होती है, जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ-साथ इन भाषाओं की भी अच्छी समझ हो. ताकि वह यहां ट्रांसलेटर का काम कर सकें. अगर आप ग्रेजुएशन कर रहे हैं और किसी बेहतर नौकरी की तलाश में है तो आपके लिए सबसे अच्छा होगा कि आप कुछ विदेशी भाषाएं सीख लें. इनके लिए आप डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. यह कोर्स आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं.


पर्सनालिटी डेवलपमेंट का डिप्लोमा कोर्स


आप सरकारी नौकरी चाहें या फिर प्राइवेट नौकरी, हर इंसान को पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर तो ध्यान देना ही चाहिए. अगर आप अभी ग्रेजुएशन कर रहे हैं और भविष्य में एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के साथ-साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट का एक सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स जरूर कर लेना चाहिए. ऐसा करने से ना आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा, बल्कि आप अंदर से दूसरों के सामने बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट भी फील करेंगे.


पर्सनालिटी डेवलपमेंट का कोर्स आपको प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ आपकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत सहायता करेगी. यह कोर्स आप अपने शहर के किसी भी ठीक-ठाक इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं. अगर आपके शहर में ऐसा कोई इंस्टीट्यूट नहीं है तो आप ऑनलाइन भी यह कोर्स कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 12वीं के तुरंत बाद करें ये 3 डिप्लोमा कोर्स, घर बैठे मिलेगी मोटी सैलरी वाली नौकरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI