आज के दौर में महंगाई अपने चरम पर है. इसलिए हर छात्र चाहता है कि 12वीं के बाद ही वह पैसे कमाने लगे. यही वजह है कि कई छात्र पढ़ाई छोड़ कर बिज़नस या फिर किसी और काम धंधे में लग जाते हैं. लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना है. आप 12वीं के बाद अगर एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो ये इन तीन डिप्लोमा कोर्स आपकी मदद कर सकते हैं. ये कोर्स करने के बाद आपको देश की कई बड़ी प्राइवेट कंपनियों की तरफ से नौकरी का ऑफर मिल सकता है, सबसे बड़ी बात कि अगर आपने इन कोर्सेज को अच्छी तरह से कर लिया और अपने स्किल्स को बेहतर ढंग से डेवलप कर लिया तो आपको लाखों के पैकेज के साथ विदेश में भी नौकरियां मिल सकती हैं.


साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा


साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) में डिप्लोमा आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं. अगर आप टेक्नोलॉजी में जरा सा भी इंट्रेस्ट रखते हैं तो आपके लिए ये डिप्लोमा कोर्स सबसे बेहतर होगा. दरअसल, जितनी तेजी से दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर रही है, उतनी ही तेजी से इसके खतरे भी सामने आ रहे हैं. आज अपराधी डिजिटल तरीके से ही लोगों को लूट रहे हैं, ऐसे में अगर आप इस सेक्टर में अपना करियर बनाते हैं तो आने वाला भविष्य आपका ही होगा. अगर आपने साइबर सिक्योरिटी में डिप्लोमा कर लिया तो ये तय है कि आपको आने वाले समय में मोटी सैलरी के साथ एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी.


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डिप्लोमा


आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मांग आज के दौर में सबसे ज्यादा है. हर क्षेत्र में आज इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है. यह कोर्स वैसे तो कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत आता है, लेकिन कई ऑफलाइन और ऑनलाइन संस्थान ऐसे भी हैं, जो इस कोर्स में डिप्लोमा करवाते हैं. इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि कैसे आप एक ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार करें जो हर समस्या का हल कर दे. चैटजीपीटी, एलेक्सा और सिरी इसी टेक्नोलॉजी का ही उदाहरण हैं. अगर आप एक अच्छी और ज्यादा सैलरी वाली जॉब भविष्य में चाहते हैं तो इस कोर्स में डिप्लोमा कर सकते हैं


क्लाउड कंप्यूटिंग में डिप्लोमा


क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. इस कोर्स को भारत में ज्यादा कॉलेज या संस्थान कराते भी नहीं हैं. हालांकि, ऑनलाइन आप इस कोर्स को बड़े आराम से कर सकते हैं. दरअसल, क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing) का कंप्यूटर की टेक्नोलॉजी में बहुत बड़ा रोल है. क्लाउड कंप्यूटिंग एक नेटवर्क होता है जिससे आपका डाटा तेजी से प्रोसेस होता है. इसी क्लाउड कंप्यूटिंग के जरिए आपके कंप्यूटर में सेव डाटा को सिक्योर भी  किया जाता है. यही वजह है कि इस सेक्टर के एक्सपर्ट का आज के दौर में ज्यादा डिमांड है. अगर इस कोर्स में आपने डिप्लोमा कर लिया और अपने स्किल्स को बेहतर कर लिया तो आप सालाना 12 से 15 लाख की नौकरी बड़े आराम से कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: IIT छोड़िए... यूपी के इन 3 कॉलेजों से कर ली पढ़ाई तो समझो लाइफ सेट, मिलेगा लाखों का पैकेज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI