यदि आप घर बैठे अपनी कमाई में इजाफा करना चाहते हैं तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑनलाइन एमबीए, सोशल मीडिया मार्केटिंग,प्रोग्रामिंग और फोटोग्राफी इन 5 कोर्सों की मदद से अपने करियर में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं.


ग्राफिक डिजाइनिंग


यदि आप स्केचिंग और डिजाइनिंग को लेकर उत्साहित है तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए बेहतर है. आप फोटोशॉप और फेमस ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर पर काम कर सकते हैं. ऑनलाइन कोर्स की कई वेबसाइट इसमें आपकी मदद कर सकती हैं.कई कंपनियों में इस डिग्री की बहुत मांग है. इस कोर्स की मदद से आप अपना करियर निखार कर सकते हैं.


फोटोग्राफी


सोशल मीडिया का दौर है इसमें शेयर करने के लिए अच्छी तस्वीरें की जरूरत होती है चाहे वे पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल आप अच्छी तस्वीरों की श्रंखला के माध्यम से कहानियां गढ़ सकते हैं. अब बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो ऑनलाइन फोटोग्राफी का कोर्स करा रही हैं.जब आप ट्रेनिंग पूरी करलेंगे तो आप विज्ञापन एजेंसियों, टेलीविजन चैनलों आदि के लिए फ्रीलांस या जॉब लेकर काम कर सकते हैं.


सोशल मीडिया मार्केटिंग


यदि आप का झुकाव बिजनेस की तरफ है या आप में किसी कंपनी को चलाने की क्षमता है तो सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स आपके लिए बेहतर साबित होगा. आज कल अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. आप अपनी कंपनी के बारे में दुनिया को बताना चाहते है, तो सोशल मीडिया प्रमोशन से अच्छा तरीका और क्या होगा. सोशल मीडिया माध्यमों फेसबुक, ट्विटर आदि के जरिए आप अपने बिजनेस का ऑनलाइन प्रचार कर सकते हैं.


प्रोग्रामिंग


वेबसाइट बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रोग्रामिंग है. विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखनी चाहिए. प्रोग्रामर मूल रूप से प्रोग्रामिंग भाषाओं में एल्गोरिदम कोड करते हैं ताकि प्रोग्राम सही तरह से काम करे. आप ऑनलाइन प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं अगर आप जटिल एल्गोरिदम हल करने में रुचि रखते हैं. किसी वेबसाइट के फ्रंट-एंड पर प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाने के लिए पीछे से जटिल कोड को हल करने में मदद करें. आज बड़ी कंपनियां प्रोग्रामिंग पोस्ट के लिए लाखों की CTC रखती हैं.


ऑनलाइन एमबीए


एमबीए तो आजकल ट्रेंड में बना हुआ है.इंजीनियरिंगआदि कोर्स  करने के बाद भी लोग एमबीए की हांसिल करते हैं. करीब 50 प्रतिशत छात्र एमबीए की डिग्री हांसिल करते हैं. अब घर बैठे-बैठे एमबीए करना आसान हो गया है. ऑनलाइन एमबीए कोर्स तमाम यूनिवर्सिटीज करा रही हैं जिसे करके आप घर बैठे लाखों की नौकरी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें- बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली है 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI