दुनिया में आपको कई ऐसी चीजें मिल जाएंगी, जिन्हें देखकर आप बिल्कुल आश्चर्यचकित हो जाएंगे. इनमें से कई चीजों को इंसानों ने ही बनाया है. बचपन में पढ़ाई के दौरान जब हमें लिखने के लिए पेंसिल दी जाती थी तो अक्सर वह छीलते छीलते छोटी हो जाती थी. जब वह हद से ज्यादा छोटे हो जाती थी तो हम उसे फेंक देते थे, लेकिन अगर हम कहें कि एक इंसान ने इतनी छोटी पेंसिल बना दी है कि उसे देखने के लिए आपको लेंस की जरूरत पड़े तो आप क्या कहेंगे.
कितनी बड़ी है दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल
दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाया है उत्तराखंड के प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने. दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल बनाने के लिए उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. उन्होंने 5 एमएम लंबाई और 0.5 एमएम चौड़ाई वाली एक पेंसिल बनाई है. यह पेंसिल लकड़ी और एचबी द्वारा बनाई गई है.
कैसे बनाई इतनी छोटी पेंसिल
प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने दुनिया की सबसे छोटी पेंसिल को बनाने के लिए माचिस की तीली के लकड़ी का और बाजार में मिलने वाली पेंसिल के लीड का इस्तेमाल किया है. पेंसिल को सफेद और काले रंग से रंगा भी गया है. यह पेंसिल बनाने के बाद प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने इसे असिस्टेंट वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रिसर्च फाउंडेशन को भेजा जिसके बाद उन्होंने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा दिया.
कौन हैं प्रकाश चंद्र उपाध्याय
प्रकाश चंद्र उपाध्याय हल्द्वानी के रहने वाले हैं और यहां के डॉक्टर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में एक आर्टिस्ट के पद पर कार्यरत हैं इन्होंने इसके अलावा भी कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इसमें से सबसे ज्यादा चर्चित दुनिया की सबसे छोटी किताब थी. इस किताब को साल 2015 में उन्होंने बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. यह किताब कुछ और नहीं बल्कि एक हनुमान चालीसा की पुस्तक थी.
ये भी पढ़ें: कैसे मिलता है सैनिक स्कूल में एडमिशन, जानिए कब निकलता फॉर्म और कितनी लगती है फीस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI