नई दिल्ली: देश में आईएएस के एग्जाम को सबसे कठिन एग्जाम माना जाता है. प्रशासनिक अफसर बनने का सपना देखने वाले युवा इस एग्जाम को क्रेक करने के लिए सालों कड़ी मेहनत करते हैं. कड़ी मेहनत के बाद भी कई बार सफलता नहीं मिल पाती है. लेकिन ऐसे भी उदाहरण देखने मिलते हैं जिन्होने कम समय या फिर बहुत कम संसाधनों के बाद भी सफलता हासिल की. ऐसी ही एक शख्सियत के बारे में बताएंगें-
डा. अर्तिका शुक्ला अपनी सफलता के चलते देश के युवाओं की रोल मॉडल बन गई हैं. डा अर्तिका आईएएस हैं. लेकिन इससे पहले वे एक डाक्टर थीं. एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होने एमडी की तैयारी शुरू कर दी लेकिन अचानक उनका मन बदल गया और वे यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. महज एक साल में ही बिना कोचिंग के उन्होने आईएएस का एग्जाम पास कर लिया. 2014 में एग्जाम पास करने के साथ ही चौथी रैंक हासिल की जो अपने आप में एक बड़ी बात है.
बिहार बोर्ड ने 12वीं और 10वीं परीक्षा की डेट रिलीज की, जानें- कब किस सबजेक्ट का है एग्जाम
अर्तिका बताती हैं कि इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्होने कड़ी मेहनत के साथ समय के सही प्रबंधन पर अधिक ध्यान दिया. वे बताती है कि सबसे पहले उन्होने सोशल मीडिया से दूरी बनाई. इसके पीछे वे बताती है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने से सहीं समय प्रबंधन नहीं हो पाता है और एकाग्रता की कमी आती है.
CBSE Date Sheet: जानें सीबीएसई बोर्ड कब जारी करेगा परीक्षाओं की डेटशीट
तीन चरणों में होने वाली आईएएस की परीक्षा के लिए अर्तिका ने योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई शुरू की. प्रारम्भिक और मेंस की परीक्षा के लिए अलग अलग ढंग से तैयारी की. रात में वे लिखने का अभ्यास करती. सभी विषयों को समय से पूरा करने के लिए टाईम टेबल बनाकर अध्ययन शुरू किया. साक्षात्कार के लिए उन्होने अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा किया क्योंकि आत्मविश्वास का साक्षात्कार से गहरा नाता है. अर्तिका मानती हैं कि अगर लक्ष्य आईएएस बनने का है तो इसके लिए 10 वीं से ही गंभीर हो कर पढ़ाई शुरू देनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से आपको आगे चलकर काफी मदद मिलती है.
CTET 2019 Admit Card: अभी तक नहीं जारी हुआ है CTET 2019 का एडमिट कार्ड, 8 दिसंबर को है परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI