नजमा हेपतुल्ला जामिया मिल्लिया इस्लामिया की नई चांसलर नियुक्त
नई दिल्ली: मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला को सर्वसम्मति से जामिया मिल्लिया इस्लामिया का चांसलर (अमीर-ए-जामिया) नियुक्त किया गया है. पांच वर्षों के लिए ये नियुक्ति 25 मई को एक विशेष बैठक के दौरान युनिवर्सिटी कोर्ट ने की. युनिवर्सिटी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी. जामिया मिल्लिया ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "हेपतुल्ला ने लेफ्टिनेंट जनरल एम.ए.जकी (सेवानिवृत्त) की जगह ली है, जिनका पांच वर्षो का कार्यकाल पूरा हो चुका है. हेपतुल्ला का कार्यकाल 26 मई से प्रभाव में आया."
जामिया के वीसी तलत अहमद ने हेपतुल्ला की नियुक्ति पर जताई खुशी जामिया के वीसी तलत अहमद ने हेपतुल्ला की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, "युनिवर्सिटी उनके राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन के भरपूर अनुभवों से लाभान्वित होगी. उनके साथ काम करना और संसद एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके विशिष्ट करियर से ज्ञान प्राप्त करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है."
कौन हैं नजमा हेपतुल्ला ? भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की नातिन हेपतुल्ला 1986 से लेकर 2012 तक राज्यसभा की पांच बार सदस्य रह चुकी हैं, साथ ही वे राज्यसभा की उप सभापति भी रह चुकी हैं.
नरेंद्र मोदी की सरकार में वे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी रहीं. सरकार में मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद उन्हें मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था.
हेपतुल्ला 1993 में इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (आईपीयू) के महिलाओं के संसदीय समूह की अध्यक्षता कर चुकी हैं और वे 1999 से 2002 तक आईपीयू की अध्यक्ष रहीं. उन्हें संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा अपने मानव विकास का राजूदत नामित किया जा चुका है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI