DRDO- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) ने 10 जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक डीआरडीओ- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) जॉब नोटिफिकेशन 2021 के लिए निर्धारित फॉर्मेट में 14 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.


DRDO- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट लेबोरेटरी (DRDL) ने JRF के पद के लिए नोटिफिकेशन की घोषणा की है. इसके अलावा, B.E/B.Tech, M.E/M.Tech DRDO-DRDL भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. DRDL द्वारा 31,000 + एचआरए तक ग्रॉस सैलरी दी जाएगी.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ-डीआरडीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 22 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 14 जून 2021


वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर रिसर्च फेलो (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) -07 पद
जूनियर रिसर्च फेलो (एयरोनॉटिक / एयरोस्पेस) - 03 पद
सैलरी – DRDO रुल्स के मुताबिक 31,000 प्रति माह + HRA


आवेदन कैसे करें


इच्छुक और योग्य आवेदक डीआरडीओ- रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 14 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. योग्य इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भेज सकते हैं. सही प्रकार से भरा हुआ फॉर्म, सेल्फ अटेस्टिड डॉक्यूमेंट्स के साथ "निदेशक, डीआरडीएल, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, कंचनबाग पीओ, हैदराबाद - 500058" पर भेज सकते हैं. उम्मीदवारों को लिफाफे के ऊपर एक मोटे अक्षर "एप्लीकेशन फॉर जेआरएफ रिक्रूटमेंट" में लिखना होगा.


ये भी पढ़ें


PSEB 5th Class Result 2021: पंजाब बोर्ड आज जारी कर सकता है 5वीं कक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक


CBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर किस राज्य की क्या है मांग और सलाह, जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI