DRDO – ITR Chandipur And Tata Capital Pank Scholarship 2023: पढ़ाई में पैसे की कमी आड़े आ रही हो तो स्कॉलरशिप एक बढ़िया जरिया होती हैं जिनकी मदद से इस समस्या को दूर किया जा सकता है. हालांकि इसके लिए नियम और पात्रता वगैरह स्कॉलरशिप के मुताबिक अलग-अलग होती है. आज हम यहां पर दो स्कॉलरशिप की बात करेंगे. इनमें से एक ग्रेजुएट और टेक्निशनय डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए है और दूसरी लड़कियों के लिए. एक की लास्ट डेट पास है इसलिए डिटेल चेक करें और तुरंत फॉर्म भर दें. जबकि दूसरी की लास्ट डेट आने में अभी वक्त है.


डीआरडीओ – आईटीआर चांदीपुर अप्रेंटिसशिप 2023


डीआरडीओ – आईटीआर चांदीपुर ग्रेजुएट एंड टेक्निशियन डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पास आ गई है. ये प्रोग्राम इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर द्वारा ऑफर किया जाता है. इसका फायदा ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग या नॉन-इंजीनियरिंग के टेक्निशियन डिप्लोमा होल्डर्स उठा सकते हैं. ये एक पैन इंडिया ऑपरचुनिटी है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को एक साल के लिए 9 हजार रुपये महीने की राशि मिलती है.


कौन कर सकता है अप्लाई


केवल साल 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में पास कैंडिडेट्स इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पीजी किए कैंडिडेट्स पात्र नहीं हैं. ग्रेजुएट को महीने के 8000 और डिप्लोमा होल्डर्स को महीने के 9000 रुपये की राशि मिलेगी. अप्लाई करने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2023 है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि के माध्यम से होगा.


टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023


टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप प्रोग्राम, टाटा कैपिटल लिमिटेड का इनीशिएटिव है. ये समाज के वंचित समूह के लिए हैं. इसके तहत 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक में से कोई भी कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके अंतर्गत ट्यूशन फीस का 80 प्रतिशत एमाउंट या दस से बारह हजार रुपये (जो भी दोनों में से कम होगा) दिए जाते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन साथ ही डिप्लोमा के स्टूडेंट्स को अलग-अलग आवेदन करना होगा. पहले के तहत दस हजार तक और दूसरे के तहत बारह हजार तक की राशि मिलती है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2023 है.


एकेडमिक रिकॉर्ड के हिसाब से कैंडिडेट्स चुने जाएंगे, फिल टेलीफोनिक इंटरव्यू होगा और अंत में कमेटी फाइनल सेलेक्शन करेगी. इसमें 50 प्रतिशत रिजर्वेशन लड़कियों, एससी, एसटी और पीएच कैंडिडेट्स को मिलता है.


यह भी पढ़ें: आज दोपहर 2.30 बजे जारी होगा Bihar STET रिजल्ट! 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI