DRDO Recruitment 2021: डिफेंस सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है. डिफेंस फूड रिसर्च लैबोरेट्री, डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च असिस्टेंट पोस्ट के लिए भर्तियां निकाली हैं. योग्य उम्मीदवार तय तारीख तक इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कितनी सीटों के लिए है वैकेंसी और कैसे कर सकते हैं अप्लाई.


13 पोस्ट के लिए है वैकेंसी


डीआरडीओ की ओर से इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि भर्ती कुल 13 पोस्ट के लिए है. इनमें से डीआरडीओ जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 12 सीटें हैं, जबकि डीआरडीओ रिसर्च असोसिएट के लिए 1 सीट पर भर्ती है.


ये चाहिए योग्यता


इस पोस्ट पर वैकेंसी के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. आप विस्तृत जानकारी इन लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. वैकेंसी-1, वैकेंसी-2.


इस तर कर सकते हैं आवेदन


आपको इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको drdo.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2021 है.


ये होगी चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया पहले लिखित परीक्षा से शुरू होगी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे से 12 बजे तक होगी. परीक्षा की तारीख जल्द तय की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


इस तरह का होगा वेतन   


जूनियर रिसर्च फेलो के लिए 31000 तक का स्केल रखा गया है, जबकि रिसर्च असोसिएट के लिए 54000 रुपये तक का स्केल है.


ये भी पढ़ें


India Post Recruitment 2021: महाराष्ट्र सर्कल में स्पोर्ट्स कोटे के लिए 257 पदों पर निकली वैकेंसी


UPSC Prelims Result 2021: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम किया घोषित, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI