Dream Job: मनचाही नौकरी पानी है तो आज से ही शुरू कर दें ये काम, जरूर होगा ड्रीम जॉब का सपना साकार
How To Get Your Dream Job: ड्रीम जॉब पानी है तो समय से इसके लिए तैयारी शुरू कर दें. कुछ छोटी लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने सपनों की नौकरी पा सकते हैं.
कई बार देखा गया है कि लोग नौकरी तो कर लेते हैं पर अपने काम से, कंपनी से और सैलरी से कभी संतुष्ट नहीं होते. शायद इसीलिए कहा जाता है कि हर किसी की किस्मत में ड्रीम जॉब नहीं होती. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपको अपने सपनों की नौकरी मिले और आगे जाकर गलत फील्ड ज्वॉइन करने का पछतावा न हो तो समय रहते इसकी तैयारी शुरू कर दें. ऐसा नहीं है कि ड्रीम जॉब पाना बहुत नामुमकिन है बस तैयारी सही दिशा में और सही समय पर होनी चाहिए.
सबसे पहले अपना सपना तय करें
जीवन में वे लोग बुद्धिमान की श्रेणी में आते हैं जो समय रहते ये जान लेते हैं कि उनकी मंजिल कहां है. सही फील्ड या नौकरी का सेलेक्शन पहला स्टेप है जो आपको इस ओर ले जाता है. अपनी स्किल्स, पसंद, स्थिति, जरूरत सभी को देखते हुए पहले ये देखें कि आप करना क्या चाहते हैं और उसके लिए किस प्रकार की तैयारी चाहिए होगी.
प्लस और माइनस पर कर लें विचार
किसी भी जॉब को चुनने से पहले उसके सारे पहलुओं के बारे में ठीक से रिसर्च कर लें. बेस्ट होगा कि जो लोग इस फील्ड में काम कर रहे हैं उनसे उनका फीडबैक मांगे. उसके आधार पर तय करें कि जो फील्ड आप चुनना चाहते हैं, उसमें जाने के लिए जो मेहनत चाहिए वो आप कर सकते हैं या नहीं, जो संसाधान चाहिए वो आप जुटा सकते हैं या नहीं.
अगला चरण है कि स्थिति के मुताबिक सही चुनाव. जैसे आपको कोई काम बहुत पसंद है पर वो फील्ड पैसा नहीं देती या कम देती है और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे में अपनी वर्तमान जरूरतों को महत्व देते हुए फैसला लें. एक बार स्टैब्लिश हो जाएं तो भले नौकरी या करियर बदल लें.
जरूरी एजुकेशन, सर्टिफिकेट, लाइसेंस
अब जो फील्ड चुनी है उसमें बेस्ट जॉब पाने के लिए या जो जॉब चुनी है उसके लिए बेस्ट कोर्स करने की तैयारी करें. जो परीक्षा पास करनी है, जो सर्टिफिकेट हासिल करना है या जो लाइसेंस लेना है उसके लिए जमकर तैयारी करें. अपना लक्ष्य हमेशा आंखों के सामने रखते हुए आपकी फील्ड जो पढ़ाई या जो स्किल डिमांड करती हो, उसमें खुद को एक्सेल करें. बेस्ट ऑफ एजुकेशन, बेस्ट ऑफ नॉलेज और बेस्ट ऑफ एक्सपीरियंस गेन करें.
नेटवर्क बनाएं और आवेदन करें
अगले स्टेप में जब कोर्स, डिग्री पूरी हो जाए तो अपने ड्रीम जॉब के लिए अप्लाई करें. आपको बेस्ट वैकेंसी की जानकारी मिले इसके लिए अपना नेटवर्क तगड़ा करें और पढ़ाई के दिनों से ही इस बाबत तैयारी करने लगें. बेहतरीन रिज्यूम बनाएं और कवर लेटर तैयार करें और अपनी मनपसंद नौकरी के लिए अप्लाई करें. सेलेक्सशन के लिए भी बेहतरीन तैयारी करें और और जब संबंधित कंपनी में संबंधित पद पर काम मिल जाए तो उसके लिए जी-जान लगा दें. क्योंकि अभी तो आपको केवल अपनी ड्रीम जॉब मिली है अब आपको अपनी इस ड्रीम जॉब की मदद से सफलता की नई ऊंचाइयां छूनी हैं.
यह भी पढ़ें: यूपीएससी ने सीएसई मेन्स के लिए डैफ - 1 किया रिलीज, इस तारीख के पहले भर दें फॉर्म
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI