DSSSB Exam 2022: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा मैनेजर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


कब होगी परीक्षा
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा डिप्टी मैनेजर, मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) और बैक्टीरियोलॉजिस्ट पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम 6 अगस्त और 12 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. डिप्टी मैनेजर और मैनेजर परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, अर्थमैटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, हिंदी व अंग्रेजी से 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन प्रश्नों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा बोर्ड ने पटवारी परीक्षा के लिए भी तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया है कि यह परीक्षा 20 अगस्त, 21 अगस्त, 17 सितंबर और 18 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा.


इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे भर्ती परीक्षा से जुड़े एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल लें.


CUET 2022 Exam Postponed: भारी बारिश के चलते केरल में CUET UG परीक्षा स्थगित, एनटीए जल्द करेगा नई तारीखों का ऐलान


​​JEE Answer Key: एनटीए ने जारी जेईई मेन सेशन II की Answer Key, ऐसे दर्ज कराएं अपनी शिकायत


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI