DSSSB Admit Card 2022: जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली में निकली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उनके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) द्वारा इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
DSSSB Admit Card 2022: रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (Delhi Urban Shelter Improvement Board) में पटवारी के 10 पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से 24 जून 2021 तक चली थी.
DSSSB Admit Card 2022: कब होगी परीक्षा
दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त, 21 अगस्त, 17 सितंबर और 18 सितंबर 2022 को करने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, अर्थमेटिक एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एबिलिटी व अन्य सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे. ये परीक्षा 200 नंबरों की होगी. जिसमें 200 ही सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.
DSSSB Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे‘Link to download admit card for online cbt exam for post code 48/21 on dated 20,21 aug.2022 and 17,18 sep.2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 4: इस पेज पर उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI