DSSSB ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
![DSSSB ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड DSSSB Admit Card 2022 released for various posts download from dsssb.delhi.gov.in DSSSB ने जारी किए विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/4c42ffa717084e347958d80f3989958a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
डीएसएसएसबी यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा 7 मार्च से 30 मार्च के मध्य आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं. पोस्ट कोड 42/21, 14/21, 26/21, 16/21, 24/21, 20/21, 21/21 के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिए गए हैं. जिन पदों (Posts) के लिए परीक्षा (Exam) आयोजित की जाएगी उनमें सहायक शिक्षक (प्राथमिक), सहायक अभियंता, सुरक्षा पर्यवेक्षक, ड्राफ्ट्समैन ग्रेड 1, जेई, प्रयोगशाला परिचारक और बढ़ई शामिल हैं.
उम्मीदवार (Applicant) इन परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र डीएसएसएसबी (DSSSB) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dsssb.delhi.gov.in पर जाकर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (Login Credentials) जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. इन पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए अच्छी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था.
डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
- चरण 1. डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- चरण 2. होम पेज पर पोस्ट कोड 42/21,14/21,26/21,16/21,24/21,20/21,21/21 के लिए 7 से 30 मार्च तक DSSSB परीक्षाओं के लिए ई-प्रवेश पत्र लिंक पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक (Click) करें.
- चरण 3. आपकी डिस्प्ले स्क्रीन में एक नया पेज (New Page) खुलेगा.
- चरण 4. अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन (Login) करें.
- चरण 5. आपकी स्क्रीन पर एक डीएसएसएसबी (DSSSB) प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा.
- चरण 6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट (Print Out) लें.
कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन, ऐसे होगा चयन
यूपी एनएचएम ने जारी किए लैब टेक्नीशियन परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)