DSSSB असिस्टेंट टीचर Result 2020 घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
Delhi Subordinate Services Selection Board ने DSSSB Assistant Teacher Result 2020 डिक्लेयर कर दिया है.
![DSSSB असिस्टेंट टीचर Result 2020 घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक DSSSB Assistant Teacher Result 2020 Declared Check Online DSSSB असिस्टेंट टीचर Result 2020 घोषित, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/27225124/results.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DSSSC Assistant Teacher Result 2020 Declared: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट जिन्होंने प्राइमरी टीचर्स पद के लिए हुयी यह परीक्षा दी हो, वे डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है dsssb.delhi.gov.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न करायी गयी थी. परीक्षा एक दिन में तीन शिफ्टों में आयोजित हुयी थी और 11,13,14 और 15 नवंबर 2019 को कंडक्ट करायी गयी थी. लिखित परीक्षा आयोजित होने के बाद उसके आधार पर और प्राइमरी स्क्रुटनी करने के बाद यह पहली लिस्ट तैयार की गयी है. परीक्षा में कुल 59243 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
डीएसएसएसबी रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- वहां होमपेज पर DSSSB Result 2020 For Assistant Teacher Post नाम का लिंक दिखायी देगा, उस पर क्लिक करें.
- इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
- इस फाइल में अपना रिजल्ट चेक करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
- इस पेज की एक हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
कुल इतने कैंडिडेट्स का हुआ है चयन –
डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, जीएनटीसीडी में कुल 616 कैंडिडेट्स का प्रोविज़नल सेलेक्शन, असिस्टेंट टीचर पोस्ट के लिए हुआ है. कुल 59243 कैंडिडेट्स परीक्षा में बैठे थे. इन चयनित 616 उम्मीदवारों में से 307 कैंडिडेट सामान्य श्रेणी के हैं, 110 ओबीसी कैटेगरी के, 110 एससी और 34 कैंडिडेट एसटी श्रेणी से आते हैं. इसके साथ ही 30 कैंडिडेट ईडब्ल्यूएस, 13 पीएच (वीएच) वर्ग, 12 पीएच (ओएच) वर्ग के हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 637 पदों को भरा जाना है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
Aligarh Muslim University की पेंडिंग फाइनल ईयर की परीक्षाएं होंगी इस तारीख से, पढ़ें पूरी खबर गुजरात यूनिवर्सिटी कल जारी करेगी बी.कॉम की पहली मेरिट लिस्ट, ऐसे करें चेकEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)