DSSSB Exams 2024: इन तारीखों पर होंगी साल की बड़ी परीक्षाएं, नोट कर लें शेड्यूल
DSSSB Exams 2024 Schedule: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने साल 2024 की बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है. जानिए किस डेट पर कौन सा एग्जम होगा.
DSSSB Exams 2024 Date Out: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने डीएसएसएसबी की साल की बहुत सी बड़ी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. कौन सा एग्जाम किस तारीख पर होगा ये डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – dsssb.delhi.gov.in. यहां पर परीक्षा तारीखों से लेकर उनकी टाइमिंग तक सब चेक किया जा सकता है.
टीजीटी और पीजीटी परीक्षा तारीखें 2024
डीएसएसएसबी ने जो बहुत सी परीक्षा तारीखें जारी की हैं, उनमें टीजीटी और पीटीजी पद के एग्जाम भी शामिल हैं. इसके मुताबिक टीजीटी और पीजीटी परीक्षाओं का आयोजन 7 और 13 फरवरी 2024 के दिन किया जाएगा. इन तारीखों के हिसाब से कैंडिडेट्स आगे के लिए अपनी प्लानिंग कर सकते हैं.
किस डेट पर कौन सा एग्जाम
मोटे तौर पर डीएसएसएसबी के शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17 और 18 फरवरी 2024 के दिन आयोजित होंगे. जैसे लेबोरेट्री असिस्टेंट, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – बेसिक कॉस्मोलॉजी परीक्ष का आयोजन 6 फरवरी के दिन होगा.
क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर – फिटर परीक्षा 7 फरवरी के दिन आयोजित होगी. इसी दिन टीजीटी एग्जाम भी लिया जाएगा. इसी तरह असिस्टेंट ग्रेड III परीक्षा 14 फरवरी के दिन आयोजित होगी. साइंटिफिक असिस्टेंट, क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर ड्रॉट्समैन परीक्षा 15 फरवरी के दिन ली जाएगी.
एडमिट कार्ड के लिए करें इंतजार
एडमिट कार्ड के लिए अभी कैंडिडेट्स को इंतजार करना होगा. इसी से उन्हें एग्जाम सेंटर और परीक्षा टाइमिंग आदि की जानकारी मिलेगी. इसके लिए और इन भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी दूसरी जानकारियां पाने के लिए समय-समय पर डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
जरूरी तारीखें
इनमें से ज्यादातर एग्जाम्स के लिए आवेदन आज यानी 9 जनवरी से शुरू हुए हैं और लास्ट डेट 7 फरवरी है. हालांकि इसमें बदलाव संभव है इसलिए हर पद का नोटिस अलग से चेक कर लें. किसी प्रकार की समस्या होने पर इस हेल्पडेस्क नंबर पर भी बात की जा सकती है – 011 – 22370309.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में होंगी बंपर पद पर भर्तियां, इस तरह करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI