DSSSB Recruitment 2021 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने पोस्ट कोड/ विज्ञापन संख्या - 01/20, 02,/20, 03/20, 04/20, 05/20 और पोस्ट कोड 1/20 से 88/20 और 90/20 से 116/20 के तहत अप्लाई करने वाले वाले कैंडिडेट्स  के लिए एक अहम सूचना जारी की है. इस नोटिस के मुताबिक़, उन उम्मीदवारों को जिन्होंने उपरोक्त नोटिफिकेशन के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए  अपने आवेदन OARS के माध्यम से अप्लाई किये हैं वे अनिवार्य रूप से अपने रजिस्ट्रेशन को अपडेट कर लें. इस अपडेशन की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है. इससे संबंधित सभी कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे यह अपडेशन 01-04-2021 से पहले कर लें.


कैंडिडेट्स को यह रजिस्ट्रेशन अपडेट करने के लिए उन्हें हर आवेदन संख्या के लिए पोस्ट कार्ड आकार की ईमेज भी अपलोड करनी होगी. रजिस्ट्रेशन को अपडेट करने के संबंध में निर्देश OARS पोर्टल dsssbonline.nic.in पर और डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर दिए गए हैं. ओएआरएस अपडेट संबंधी निर्देश का नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकते हैं.




डीएसएसएसबी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पोस्ट कोड/ विज्ञापन संख्या - 01/20, 02,/20, 03/20, 04/20, 05/20 और पोस्ट कोड 1/20 से 88/20 और 90/20 से 116/20 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड ने नई पंजीकरण प्रणाली शुरू की है. इसमें कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन अपडेट करने के लिए आईडी प्रमाण और नवीनतम पोस्टकार्ड आकार की ईमेज अपलोड करनी होगी. अपलोड करने वाली ईमेज की साइज 5"X7" होनी चाहिए, अर्थात इसमें शरीर का आधा ऊपरी हिस्सा दोनों कंधों तक स्पष्ठ रूप से दिखाई दे.


कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि यही ईमेज उनके एडमिट कार्ड का पार्ट होगी. जो कैंडिडेट्स निर्धारित समय तक अपना लेटेस्ट फोटो अपलोड नहीं करेंगें. उन्हें संबंधित आगामी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन अपडेट करने की आखिरी तिथि 01 अप्रैल 2021 दी गई है. इसके पहले यह आखिरी तारीख  20 फरवरी थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI