DTE Maharashtra Diploma Admissions 2020: डायरेक्ट्रेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, महाराष्ट्र मुंबई ने पोस्ट एचएससी डिप्लोमा कोर्सेस के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. नये शेड्यूल के हिसाब से अब कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए 04 सितंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले डीटीई महाराष्ट्र पोस्ट एचएससी डिप्लोमा एडमिशंस 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2020 तय की गई थी. यही नहीं जब पुराने शेड्यूल के हिसाब से काम होना था, उस समय प्रोविज़नल मेरिट लिस्ट 2020 रिलीज होने की तारीख तय हुई ती 28 अगस्त. हालांकि नयी परीक्षा तारीख आ जाने से अब इन दोनों ही तिथियों पर तय कार्यक्रम नहीं होंगे. यह निर्णय वर्तमान माहौल को देखते हुए यानी कोरोना के कारण हुआ है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अभी तक महाराष्ट्र डीटीई डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे अब इस मौके का लाभ उठाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें एग्जाम पोर्टल पर जाना होगा, जिसका एड्रेस है – dtemaharashtra.gov.in. नयी व्यवस्था में प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 07 सितंबर को जारी होगी.
महत्वपूर्ण तारीखें –
परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख – 04 सितंबर 2020
डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तारीख - 04 सितंबर 2020
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट रिलीज होन की तारीख – 07 सितंबर 2020
शिकायतें सबमिट करने के लिए तय तारीख – 08 से 10 सितंबर 2020
पहली मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख – 12 सितंबर 2020
कैसे करें आवेदन –
महाराष्ट्र डीटीई डिप्लोमा एडमिशंस 2020 के लिए केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. इन स्टेप्स का पालन करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट poly20.dtemaharashtra.org पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा New Registration इस पर क्लिक करें.
- यहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, उसे पूरा करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म पर दिए सभी डिटेल्स वैरीफाई करें, जिसमें एकेडमिक और पर्सनल दोनों तरह के डिटेल्स शामिल होंगे.
- अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके बतायी गई एप्लीकेशन फीस भरें.
- अगले स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें.
- चाहें तो इसकी एक सॉफ्टकॉपी निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
CLAT 2020 परीक्षा फिर हुई स्थगित, नयी तिथि जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
DU Exams 2020: फिजिकल एग्जाम में स्टूडेंट खुद लाएंगे आसंरशीट, WhatsApp पर मिलेगा क्वेश्चन पेपर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI