(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU 2nd Cut Off 2020: डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट भी हुई जारी, जनरल कैटगरी की सीटें हुईं फुल, पढ़ें डिटेल्स
DU 2nd Cut Off 2020 out: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक में दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट जारी कर दी गई. कैंडिडेट्स ओफिस्शियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
DU 2nd Cut Off 2020 released: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ़ लिस्ट जारी कर दी गई. लेकिन कई विषयों के दाखिले के लिए जनरल कटेगरी की सीटें फुल हो गई हैं. अर्थात इन पाठ्यक्रमों में अब केवल आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स ही दाखिला ले सकेंगें. ऐसा इस लिए है कि पहली कट ऑफ़ लिस्ट में ही कई कॉलेजों में अधिकाँश विषयों की 40 से 60 फीसदी सीटें भर गई थी ऐसे में आरक्षित कोटे की कुछ विषयों की सीटें ही बची हैं.
सभी स्टूडेंट्स डीयू की सेकेंड कट ऑफ लिस्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से या फिर दिल्ली विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
डीयू की दूसरी कट ऑफ लिस्ट { विषयवार}
1- DU 2nd cut off BA prog list 2020
2- DU 2nd cut off list 2020 for Arts and Science
3- DU Science Courses 2nd Cut-Off list 2020
दूसरी कट ऑफ में आरक्षित वर्ग को अधिक मौके
अधिकांश कॉलेजों में जनरल कैटेगरी की सीटें भर गई हैं और कई कॉलेजों में सीटों से अधिक एडमिशन हुआ है. कॉलेजों की 40 से 60 फीसदी सीटों पर दाखिला हो चुका है. ऐसे में कट ऑफ़ में बहुत कम ही अंतर करने का निर्णय लिया गया था. अब आरक्षित वर्ग की सीटें खाली हैं इस लिए इस वर्ग के स्टूडेंट्स को मौका अधिक है.
जल्द ही शुरू हो सकती है डीयू एसओएल की एडमिशन प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग को नए सत्र में एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है. इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय अगले सप्ताह से एसओएल में दाखिले के लिए ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करा सकता है. एसओएल के विशेष कार्य अधिकारी प्रो.उमाशंकर पांडेय ने बताया कि स्टूडेंट्स काफी दिनों से एसओएल में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार था. वे लम्बे समय से एसओएल की हेल्पलाइन पर इससे जुड़े सवाल पूंछते थे. अब जब मंजूरी मिल गई है तो दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की जा सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI