DU 5th Cut-Off 2021 : अगर अबतक आपका दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के कॉलेज में दाखिला नहीं हुआ है और आप एडमिशन की उम्मीद में पांचवी कटऑफ लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो डीयू की वेबसाइट www.du.ac.in पर लगातार नजर बनाए रखें. आज (8 नवंबर 2021) देर रात तक डीयू अपनी पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर सकता है. अगर आज कटऑफ लिस्ट नहीं आती है तो 9 नवंबर को लिस्ट जारी की जा सकती है.
इन बातों का रखें ध्यान
डीयू अलग से सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस) के लिए कटऑफ जारी करेगा. यह कटऑफ चौथे कटऑफ के दाखिले के बाद खाली बची सीटों के लिए आएगी. अगर आपका नंबर कटऑफ में आता है तो आपको डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा. 5वीं कटऑफ के तहत 9 और 10 नवंबर 2021 के बीच स्टूडेंट्स को एडमिशन कराना होगा. इस कटऑफ के तहत एडमिशन फीस भरने की लास्ट डेट 12 नवंबर 2021 रखी गई है. डीयू में इस बार अलग-अलग ग्रेशुएशन कोर्स के लिए 70,000 सीटों पर दाखिले होने थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथी कटऑफ के तहत एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से पहले 86 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके थे. ऐसे में पांचवीं कटऑफ में कम सीटों के रहने का ही अनुमान है. अगर पांचवीं कटऑफ के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो डीयू 13 नवंबर 2021 को स्पेशल ड्राइव कटऑफ लिस्ट जारी करेगा.
फिलहाल इन कॉलेजों ने जारी की है पांचवीं कटऑफ लिस्ट
बेशक डीयू पूरी कटऑफ लिस्ट 8 नवंबर 2021 को देर रात में जारी करेगा, लेकिन कुछ कॉलेजों ने 8 तारीख को शाम को ही बची हुई सीटों के लिए पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी. जिन कॉलेजों ने कटऑफ लिस्ट जारी की है, उसमें जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज और आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज शामिल है.
इस तरह देखें कटऑफ लिस्ट
- आप पांचवीं कटऑफ देखने के लिए du.ac.in पर जाएं. इसके अलावा आप संबंधित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर भी कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं.
- डीयू वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिशन टैब पर क्लिक करना होगा.
- यहां लेटेस्ट पर क्लिक करें, इसके बाद कटऑफ लिस्ट दिखेगी. आपको अगर पांचवीं कटऑफ लिस्ट का मेसेज दिखे तो उस पर क्लिक करें. इसके बाद लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI