DU 5th Cut-Off List 2020 Released: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू में एडमिशन के लिए पांचवी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने यहां एडमिशन के लिए आवेदन किया हो लेकिन अभी तक किसी लिस्ट में जगह न बना पाएं हों, वे पांचवी कट-ऑफ लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके तहत कल यानी 09 नवंबर से एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. इसलिए अगर आप एलिजबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करते हैं तो एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


डीयू के ज्यादातर कॉलेजेस में पॉपुलर कोर्सेस में एडमिशन पहले ही पूरे हो चुके हैं. अब कुछ गिने-चुने कॉलेज और कोर्स ही बचे हैं जिन पर एडमिशन हो रहा है. डीयू की पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट में बचे हुए कोर्सेस के लिए दो से तीन परसेंट की गिरावट आयी है. अभी तक करीब 65 से 70 हजार सीट्स भर चुकी हैं. जो कैंडिडेट पांचवीं कट-ऑफ लिस्ट के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वे देख लें कि पांचवें कट-ऑफ की जो एलिजबिलिटी है, वे उसे पूरा कर रहे हैं या नहीं. उसके बाद ही आवेदन करें जोकि कल से आरंभ हो रहे हैं. चौथी कट-ऑफ लिस्ट के अंतर्गत अभी तक करीब 65 हजार एडमिशन हो चुके हैं. आर्ट्स और साइंस के मेजर एडमिशन हो चुके हैं जबकि कॉमर्स के कट-ऑफ में कुछ गिरावट आयी है.


कैसे करें एडमिशन के लिए आवेदन –




  • सबसे पहले डीयू के एफिलेटेड कॉलेजेस कोर्स वाइज देखें जो कट-ऑफ के अंतर्गत आ रहे हों.

  • इसके बाद कोर्स और कॉलेज सेलेक्ट करें.

  • अब सेलेक्ट किए गए कॉलेज की वेबसाइट विजिट करें और खुद को रजिस्टर करें.

  • अब बतायी गई जगह पर सभी डिटेल्स भर दें.

  • अंत में सबमिट का बटन दबा दें.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत –




  • क्लास दस का पास सर्टिफिकेट या मार्कशीट जिससे डेट ऑफ बर्थ और पैरेंट्स का नाम पता चल सके.

  • क्लास बारह की मार्कशीट.

  • कास्ट सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो तो).

  • ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हो तो).

  • ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (किसी कंपीटेंट अथॉरिटी से सर्टिफिकेट इश्यू होना चाहिए ताकि कैंडिडेट इस कैटेगरी के अंडर रिजर्वेशन क्लेम कर सके. इसके साथ इनकम सर्टिफिकेट भी लगेगा).


IAS Success Story: टाइम मैनेजमेंट को हथियार बनी ऋषब ने तीसरी बार में कैसे पास की UPSC की परीक्षा, जानें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI