DU Admissions 2019: डीयू ने जारी किया आठवां कटऑफ लिस्ट, जानिए कहां-कहां है एडमिशन लेने का चांस
DU Admissions 2019: रामजस, हिंदू, हंसराज, दौलत राम, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, गार्गी और लेडी श्रीराम फॉर वूमेन जैसे प्रमुख कॉलेजों में एडमिशन लेने का अवसर अभी भी छात्रों के पास है.
DU 8th Cut Off List 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने अपने विभिन्न कॉलजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए आठवीं कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है. बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बी.कॉम जैसे कोर्सों में एडमिशन के लिए 8वीं कट ऑफ लिस्ट यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर कट ऑफ लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
दौलतराम कॉलेज (महिला) नार्थ कैंपस में अब भी B.A Hons economics और B.A Hons English में दाखिले का मौका है. वहीं हिन्दू कॉलेज (नार्थ कैंपस) में ओबीसी और एससी इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन और कश्मीरी माइग्रेंट के लिए B.A Hons इंग्लिश , B.Com Hons में दाखिला लेने का मौका है.
इसके साथ ही रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज(नार्थ कैंपस) में लगभग सभी केटेगरी के लिए सीट हैं. दौलतराम कॉलेज ( महिला) में अब भी एससी,एसटी और इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए केमिस्ट्री, बॉटनी, मैथ्स ऑनर में दाखिले का मौका है. किरोड़ीमल कॉलेज में अब भी स्टैटिक्स में जनरल कोटे के स्टूडेंट के लिए भी सीट ओपन है.
इसके अलावा आप पूरी लिस्ट du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी देखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI