DU: 11,000 छात्रों का हुआ एडमिशन, मारजिनल डिप के साथ कई कॉलेज रिलीज करेंगे सेकेंड कट ऑफ लिस्ट
हिंदू कॉलेज ने इस साल कुल सीट से ज्यादा छात्रों को दाखिला दिया है. कॉलेज में 785 सीटों पर 990 छात्रों का एडमिशन हुआ है.
नई दिल्ली: गुरूवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर पहला कटऑफ लिस्ट जारी हो चुका है. तो वहीं दूसरे कॉलेज जैसे श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी सेकेंड कट ऑफ लिस्ट में आने की उम्मीद है. डिप इन प्रतिशत की बात करें तो ये 0.5 से लेकर 1 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है.
पिछले साल की तरह इस साल भी SRCC में इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए एडमिशन ओपन हैं. पहला कोर्स जहां अनुसूचित जाति कैटेगरी के लिए बंद हो चुका है जबकि दोनों कोर्स के लिए 80 प्रतिशत जनरल कैटेगरी की सीटें भी भर चुकी हैं.
SRCC की प्रिंसिपल सिमरित कौर ने कहा कि, अनारक्षित कैटेगरी में तकरीबन 20% सीटें ही बची हुई है जो दूसरे लिस्ट में जाकर भरेंगी.
सूत्रों के अनुसार बीकॉम (ऑनर्स) के कटऑफ की दूसरी लिस्ट तकरीबन 97.375 प्रतिशत रहने की उम्मीद है तो वहीं मारजिनल ड्रॉप के साथ 97.75 प्रतिशत पहले लिस्ट में आने की उम्मीद है. बता दें कि हिंदू कॉलेज ने इस साल कुल सीट से ज्यादा बच्चों को दाखिला दिया है. कॉलेज में 785 सीटों पर 990 बच्चों का एडमिशन हुआ है.
छह गुना ज्यादा इस साल का दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट - ऑफ सूची आने के बाद उसके कई कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया. यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है.पहले कट - ऑफ के लिए दाखिले की प्रक्रिया का गुरुवार को आखिरी दिन था. विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के अनुसार कुल 56,000 से अधिक सीटों में से 11,000 से ज्यादा भर गईं जो एक रिकॉर्ड संख्या है. पिछले साल करीब 2,000 सीटें ही भरी थीं. छात्रों के दाखिला लेने के लिहाज से शीर्ष पांच कॉलेजों में हिंदू कॉलेज (785 सीट), गार्गी कॉलेज (674), मिरांडा हाउस (628), लेडी श्रीराम कॉलेज (579) और शहीद भगत सिंह कॉलेज (575) शामिल थे.
इस कोर्स में लिया गया सबसे ज्यादा एडमिशन
सबसे ज्यादा बी . कॉम (ऑनर्स) में 1,401 छात्रों ने दाखिला लिया और इसके बाद बी . ए (प्रोग्राम) आता है जिसमें 1,371 छात्रों ने दाखिला लिया. इन दोनों के बाद बी . ए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान में सबसे ज्यादा 1,004 छात्रों ने दाखिला लिया. गौरतलब है कि अभी भी डीयू के कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं. जिन्हें लेकर विभिन्न कॉलेजों द्वारा दूसरा और तीसरा कटऑफ भी जारी किया जा सकता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI