DU Admission 2020: खत्म हुई दाखिले की प्रक्रिया, तीन साल में सबसे ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेनेवालों की तादाद में इजाफा हुआ है.सोमवार को खत्म हुई प्रक्रिया के बाद आवेदन के आंकड़ों से पता चला है.
DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिले के लिए पंजीकरण कराने की प्रक्रिया सोमवार को खत्म हो गई. इस बीच DU में दाखिला लेने की चाहत रखनेवाले छात्रों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. यहां छात्रों के आवेदन तीन साल में सबसे ज्यादा आए हैं. स्नातक पूर्व पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए 5. 63 लाख छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. ये आंकड़ा बीते तीन बरस में सबसे ज्यादा है.
DU में दाखिले की प्रक्रिया खत्म
विश्वविद्यालय के पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 1 लाख 83 हजार 674 छात्रों ने आवेदन किया है. जबकि एमफिल और पीएचडी करनेवालों के 34 हजार 306 आवेदन आए हैं. DU की ओर से साझा किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि सबसे ज्यादा CBSE बोर्ड के 2 लाख 85 हजार 128 छात्रों ने आवेदन किया है.
तीन साल में सबसे ज्यादा आए आवेदन
इसके बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 12 हजार 272 और काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स के 11 हजार 521 छात्रों ने दाखिले की इच्छा जताई है. आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा 1 लाख 42 हजार 526 आवेदन दिल्ली से आए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश से 66 हजार 657 और हरियाणा से 50 हजार 701 आवेदन मिले. DU ने बताया कि 5 लाख 63 हजार 351 अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करनेवले छात्रों में 3 लाख 53 हजार 171 ने भुगतान किया है. 2020-2021 शैक्षिक सत्र के लिए DU ने आवेदन प्रक्रिया को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ाया था. कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल दाखिले की प्रक्रिया में काफी देर से शुरू हुई थी.
JEE Main के एग्जाम से पहले जान लें ये जरूरी बातें, ऐसा नहीं करने पर किया जा सकता है डिसक्वालीफाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI