दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है. कोरोना महामारी संकट के बीच एडमिशन ले रहे छात्रों की चिंताओं को दूर करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) ने इंटर्न सेल बनाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को डूसू ने प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विषयों के बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति के साथ बैठक की है. डूसू एडमिशन प्रोसेस के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन की मदद करेगा. इससे नए छात्रों को भी राहत मिलेगी.
डूसू ने आगामी बैच के छात्रों की मदद के लिए एक शिकायत सेल बनाने का भी फैसला किया है. इसके अलावा एडमिशन प्रोसेस में छात्रों की मदद के लिए करीब 500 स्टूडेंट्स की इंटर्न सेल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डूसू ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मार्कशीट अपलोड करने की अंतिम तारीख बढ़ाने और छात्रों के लिए वेबिनार के नियमित संचालन को सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया है. डूसू ने ऑफलाइन एडमिशन हेल्प डेस्क भी सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही शिक्षकों की एडमिशन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी मांग की है.
डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, "महामारी के कारण प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह बदल गई है. डूसू ने प्रवेश समिति के साथ बदली हुई परिस्थितियों पर चर्चा की है. छात्रों को इंटर्न के रूप में भर्ती कर एडमिशन प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. डूसू बदली हुई परिस्थितियों में छात्र समुदाय की मदद के लिए प्रतिबद्ध है."
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक विषयों के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए डीयू में आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 31 अगस्त तक चली. डीयू में स्नातक दाखिले के लिए साढ़े तीन लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है.
आज ही के दिन मलाला युसुफजई पर हुआ था तालिबानी हमला, जानें उनके नोबेल पुरस्कार जीतने तक की सारी कहानी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI